20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में और महंगा होने वाला है खाद्य तेल, इंडोनेशिया ने एडिबल ऑयल और कच्चे माल के निर्यात पर लगाई रोक

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इस बात का ऐलान किया है कि उनका देश खाने वाले तेल (एडिबल ऑयल) और उसके निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाएगा.

नई दिल्ली : भारत में पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और एलपीजी सिलेंडर के आसमान छूती कीमतों के साथ ही विदेशी गतिविधियों की वजह से अब खाने वाले तेल के दाम और अधिक बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं. इसका कारण यह है कि घरेलू कमी को कम करने और आसमान छूती कीमतों पर काबू करने के लिए इंडोनेशिया खाने वाले तेलों और उसके निर्माण के लिए कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में जुट गया है.

अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा प्रतिबंध

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने इस बात का ऐलान किया है कि उनका देश खाने वाले तेल (एडिबल ऑयल) और उसके निर्माण में इस्तेमाल किए जाने वाले कच्चे माल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाएगा. हालांकि, उनके इस ऐलान के एक दिन पर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में सैंकड़ों लोगों ने खाद्य वस्तुओं की महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया था. इस बीच, राष्ट्रपति जोको विडोडो ने कहा कि खाद्य तेलों के निर्यात पर अगले गुरुवार से प्रतिबंध लागू हो जाएगा, जो अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा. विडोडो ने कहा कि मैं इस नीति के कार्यान्वयन की निगरानी और मूल्यांकन जारी रखूंगा, ताकि देश में खाद्य तेल की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में और वाजिब कीमत पर बनी रहे.’

दिल्ली में बढ़े सोयाबीन तेल के दाम

बताते चलें कि भारत पूरी दुनिया में खाद्य तेलों को सबसे बड़ा आयातक देश है. पूरी दुनिया में पाम ऑयल का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है. इंडोनेशिया भारत समेत पूरी दुनिया में पाम ऑयल का सबसे अधिक निर्यात करता है. पाम ऑयल की कीमतों में पहले से ही उछाल जारी है. इस बीच, विदेशी बाजारों में तेजी के रुख की वजह से दिल्ली के बाजार में मांग में बढ़ोतरी के बाद सरसों तेल, सोयाबीन तेल समेत खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली में मिलों को डिलीवरी किए जाने वाले सोयाबीन तेल के दाम में सबसे अधिक 350 रुपये प्रति क्विंटल की दर से तेजी दर्ज की गई.

Also Read: सस्ते होंगे खाद्य तेल, सरकार ने घटाकर 12.5 फीसदी किया कस्टम ड्यूटी, आज से प्रभावी होंगी नई दर

खाद्य तेलों और तिलहनों के थोक भाव

  • सरसों तिलहन – 7,565-7,615 (42 फीसदी कंडीशन) रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली – 6,960 – 7,095 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 16,000 रुपये प्रति क्विंटल

  • मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,650 – 2,840 रुपये प्रति टिन

  • सरसों तेल दादरी- 15,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • सरसों पक्की घानी- 2,420-2,495 रुपये प्रति टिन

  • सरसों कच्ची घानी- 2,455-2,570 रुपये प्रति टिन

  • तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,100 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल

  • सीपीओ एक्स-कांडला- 14,750 रुपये प्रति क्विंटल

  • बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,800 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल

  • पामोलिन एक्स- कांडला- 15,000 रुपये (बिना जीएसटी) प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन दाना – 7,700-7,750 रुपये प्रति क्विंटल

  • सोयाबीन लूज 7,400-7,500 रुपये प्रति क्विंटल

  • मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें