13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Eicher Motors का स्टॉक मार्केट खुलते 6% उछला, जानें क्यों शेयर में आयी तेजी, क्या है एक्सपर्ट की राय

Eicher Motors: आयशर मोटर्स का स्टॉक बाजार में धूम मचा रहे हैं. सुबह बाजार खुलने की थोड़ी देर में भी कंपनी का स्टॉक लगभग छह प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. सुबह कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 5.9 प्रतिशत चढ़कर 3,938.6 पर पहुंच गया.

Eicher Motors Share Price: भारतीय शेयर बाजार आज बेहतर शुरुआत के बाद फिर से गिर गया है. विश्लेषकों की राय है कि इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर फैसले से पहले निवेशक सतर्कता का रुख अपना रहे हैं. हालांकि, इस बीच आयशर मोटर्स का स्टॉक बाजार में धूम मचा रहे हैं. सुबह बाजार खुलने की थोड़ी देर में भी कंपनी का स्टॉक लगभग छह प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. सुबह कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का भाव 5.9 प्रतिशत चढ़कर 3,938.6 पर पहुंच गया. हालांकि, सुबह 11.15 बजे कंपनी का स्टॉक 5.38 प्रतिशत यानी 199.85 रुपये चढ़कर 3,916.70 रुपये पर कारोबार कर रहा है. आज शेयर 3,821 रुपये पर खुला था.

Eicher Motors Share Price:
Eicher Motors Share Price

क्या ब्रोकरेज फर्म की सलाह

ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक में आयी तेजी के बीच कंपनी के टैग को न्यूट्रल से बॉय कर दिया है. इसके साथ ही, टारगेट प्राइस को 4300 रुपये से बढ़ाकर पांच हजार रुपये कर दिया है. मंगलवार को कंपनी के शेयर 3716.85 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 1.07 लाख करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड के 450 सीसी आने वाली है. इससे बाजार में निवेशकों ने इसकी तरफ रुख किया है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म यूबीएस के विश्लेषण के अनुसार, आयशर मोटर्स वित्तीय वर्ष 2024 और 2026 के बीच 10% सीएजीआर की घरेलू वॉल्यूम वृद्धि दर हासिल करने के लिए तैयार है.

Also Read: अमीरों की लिस्ट में 2 पायदान नीचे फिसले गौतम अदाणी, एक दिन में हुआ 16,900 करोड़ का नुकसान

कैसा है स्टॉक का परफॉर्मेंस

आयशर मोटर्स ने पिछले पांच दिनों में निवेशकों को 4.62 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि, एक महीने में 1.85 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. वहीं, छह माही आधार पर कंपनी ने निवेशकों को 13.30 प्रतिशत और सालाना आधार पर 32.07 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. एक साल पहले 20 मार्च 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 2952 रुपये थी.

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें