Entero Healthcare Solutions IPO: स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों की वितरक कंपनी एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन सोमवार को 19 प्रतिशत अभिदान मिला.
-
एनएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 1,600 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत की गई 71,50,100 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 13,85,604 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं.
-
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों के खंड को 88 प्रतिशत अभिदान मिला जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को नौ प्रतिशत अभिदान मिला.
-
पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से के लिए लगभग नगण्य बोलियां मिली हैं.
716 करोड़ रुपये जुटायेगी सरकार
आईपीओ के तहत 1,000 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और मौजूदा 47,69,475 शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की गई है. मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर यह 600 करोड़ रुपये है. इस पेशकश के लिए 1,195-1,258 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया है. आईपीओ खुलने के पहले एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 716 करोड़ रुपये जुटाए थे. कंपनी की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 16 फरवरी को होने की संभावना है.
कितना करना होगा निवेशक
आईपीओ के एक लॉट साइज 11 इक्विटी शेयर और उसके बाद 11 इक्विटी शेयरों के गुणकों में है. इसका अर्थ है कि निवेशक को न्यूनतम मूल्य पर कम से कम 13,145 रुपये (1,195X11) और अधिकतम मूल्य पर 13,838 (1,258X11) का निवेश करना होगा. जबकि, कंपनी खुदरा निवेशकों को अधिकतम 154 इक्विटी शेयरों के लिए 1,93,732 रुपये निवेश की इजाजत दे रही है.
पैसों का क्या करेगी कंपनी
आईपीओ से मिलने वाले फंड को लेकर कंपनी ने बड़ा प्लान बनाया है. एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस पैसों को वित्त वर्ष 2025 और 2026 के लिए अपनी लॉन्ग् टर्म वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं के फाइनेंस के लिए करेगी. फिर उधार चुकाने के बाद बचे पैसों से अधिग्रहण के माध्यम से इनऑर्गेनिक ग्रोथ को आगे बढ़ाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए भी फंड का इस्तेमाल होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.