लाइव अपडेट
टैक्स भरने वाले लोगों पर बन रहे मजेदार मीम्स
Tweet
तमिलनाडु सरकार द्वारा मनोरंजन कर घटाकर 8% किया गया
आज बजट पेश किया गया. जिसमें हर क्षेत्र की चीजों को ध्यान में रखा गया. महिलाओं के हक के लिए कई नई योजना की बीत की गई. वहीं टैक्स स्लैब में भी कई बदलाव हुए. हालांकि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को लेकर कई भी नया नहीं कहा गया. जिसके बाद ट्विटर पर यूजर्स के बीच गुस्सा है. उनका कहना है कि हमलोग के मूवीज टिकट और ओटीटी सब्सक्रिप्शन पर भी बात होनी चाहिए थी. हालांकि इसी ओर अब तमिलनाडु सरकार द्वारा मनोरंजन कर घटाकर 8% किया गया.
बजट में एंटरटेनमेंट भी आता है
Tweet
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को गंभीरता से नहीं लिया
अशोक पंडित ने कहा, "बजट में जिस तरह से अन्य उद्योगों के बारे में बात की गई है, चाहे वह कपड़ा उद्योग हो, चाहे वह साबुन उद्योग हो या स्वास्थ्य उद्योग. जिस तरह से अन्य उद्योगों की पहचान, चर्चा, बहस और उन उद्योगों के लाभों के बारे में सोचा गया है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को आज तक किसी भी सरकार ने उस तरह का महत्व या गंभीरता नहीं दी है. हम चर्चा करते रहे हैं, हम संपर्क करते रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से वह गंभीरता, जहां तक हमारी इंडस्ट्री की बात है, इस देश की राजनीति में नहीं है.''
बजट से हर साल उम्मीद होती है
अशोक पंडित ने आगे कहा, "मनोरंजन उद्योग जिसमें सिनेमा, टेलीविजन, ओटीटी और राज्य के शो शामिल हैं, हमेशा उम्मीद करते हैं कि जब भी बजट की घोषणा होने वाली होती है, यह साल दर साल होता है. लेकिन दुर्भाग्य से, हमारे मनोरंजन उद्योग को सरकार द्वारा हमेशा उपेक्षित किया गया है."
अशोक पंडित ने कही ये बात
फिल्म निर्माता एशोक पंडित ने मनोरंजन उद्योग की अपेक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे "हमेशा नजरअंदाज किया गया है." एएनआई से बात करते हुए पंडित ने कहा कि, आज तक किसी भी सरकार ने मनोरंजन उद्योग को गंभीरता से नहीं लिया है और इसे दूसरे उद्योगों के समान महत्व नहीं दिया गया है.
GST दर कम होने से मिलेगा फायदा
फिल्म प्रोड्यूसर्स का संगठन इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (इम्पा) पहले ही वित्त मंत्रालय को फिल्म उद्योग के लिए GST हटाने की या रेट कम करने की मांग उठा चुका है. फिलहाल 100 रुपये से ज्यादा की टिकट पर 18% और 100 रुपये से कम टिकट पर 12% GST लगता है. इससे आम दर्शकों को कम पैसे भुगतान करने होंगे और दर्शक सिनेमाघर तक पहुंचेंगे. प्रोड्यसर्स को भी एग्जीबिटर्स से ज्यादा हिस्सा मिलेगा, जिससे इंडस्ट्री को फायदा मिल सकता है.
उत्पादन लागत पर लगनेवाले टैक्स
उत्पादन लागत के बारे में बात करते हुए गिरीश जौहर ने कहा कि उस पर लगने वाले टैक्स को रेगुलेट किया जाना चाहिए क्योंकि किसी भी प्रोजेक्ट को बनाने में खर्च काफी अधिक होता है.
एंटरटेनमेंट टैक्स को कम करे तो फायदा होगा
मूवी टिकट और अन्य सामानों पर उच्च मनोरंजन टैक्स को विनियमित करने के बारे में पूछे जाने पर गिरीश जौहर ने टाइम्स नाउ से खास बातचीत में कहा कि, "टिकटों पर एंटरटेनमेंट टैक्स एक बड़ा विषय है. अगर केंद्र सरकार हमें करों से छूट देती है, तो यह निश्चित रूप से बिरादरी को बढ़ने में मदद कर सकती है. आखिरकार, भारत दुनिया में मनोरंजन कर की सबसे ऊंची दरों में से एक है. उन्हें दरों को कम करना चाहिए. जहां तक सुविधा शुल्क का सवाल है, उन्होंने उस पर भी कर लगाया है.
मध्यम वर्ग और गरीबों के लिए होगा बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बजट पेश किए जाने से पहले संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "यह सबसे अच्छा बजट होगा. यह गरीब समर्थक और मध्यम वर्ग समर्थक होगा.''
टिकट की कीमतें हर राज्य का विषय हैं
सिंगल स्क्रीन और मल्टीप्लेक्स के बीच टिकट मूल्य निर्धारण के मुद्दों को हल करने के बारे में बजट 2023 से उनकी अपेक्षाओं के बारे में पूछे जाने पर निर्माता और फिल्म व्यवसाय विशेषज्ञ ने टाइम्स नाउ से खास बातचीत में गिरीश जौहर ने कहा, " टिकट की कीमतें हर राज्य का विषय हैं. दक्षिण में सरकार पहले से ही कीमतों को नियंत्रित कर रही है ताकि आम लोग मल्टीप्लेक्स में फिल्में देख सकें और उचित मूल्य पर सिंगल स्क्रीन में. मुझे लगता है कि टिकट की कीमतों को सरकार द्वारा विनियमित किया जाना चाहिए ताकि हर वर्ग के लोग सिनेमाघरों में फिल्में देखने के लिए टिकट खरीद सकें. शोबिज के लिए एक मिश्रित मॉड्यूल सबसे अच्छा होगा."
फिल्म इंडस्ट्री को भी बजट से उम्मीदें
फिल्म इंडस्ट्री ने कोरोना काल में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. आर्थिक नुकसानों की भरपाई करना मुश्किल है. ऐसे में बॉलीवुड को उम्मीद है कि इस बजट में इंडस्ट्री को अधिक मजबूत बनाने की ओर कुछ कदम उठाये जायें.
सोनम कपूर की स्टनिंग तसवीरें
अमृता अरोड़ा बर्थडे पार्टी
करीना कपूर ने अपनी बीएफएफ अमृता अरोड़ा के लिए अपने घर पर एक शानदार पार्टी रखी. इस पार्टी में पंजाबी गायक-रैपर एपी ढिल्लों भी शामिल हुए. इसमें करीना ने एक काले रंग का टैंक टॉप पहने दिखी. जबकि मलाइका स्टाइलिश अंदाज में दिखी. इस पार्टी में अर्जुन कपूर, करिश्मा कपूर, फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर, रितेश सिधवानी अपनी पत्नी डॉली सिधवानी के साथ नजर आए.
कियारा आडवाणी कर रही अपनी शादी की तैयारी!
काफी समय से ये बात सोशल मीडिया पर चल रही है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंधने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कपल 6 फरवरी को शादी करने वाले है. इस दौरान कियारा को देर रात मनीष मल्होत्रा के घर पर लास्ट मिनट फिटिंग के लिए स्पॉट किया गया. इससे तो ऐसा ही लग रहा है कि एक्ट्रेस अपनी शादी की तैयारियों में लगी हुई है.
फिल्म 'जवान' के निर्देशक एटली बने पिता
फिल्म 'जवान' के निर्देशक एटली और उनकी पत्नी प्रिया ने एक बच्चे का स्वागत किया. एटली ने अपने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी. प्रिया ने एक बेटे को जन्म दिया है. एटली ने फोटो शेयर कर लिखा, वे सही थे, दुनिया में ऐसा कोई एहसास नहीं है. जैसे हमारा बच्चा यहां है! पितृत्व का एक नया रोमांचक रोमांच आज से शुरू हो रहा है.
पठान की सातवें दिन की कमाई
यशराज फिल्मस के बैनर तले बनी शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है. वेबसाइट Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने मंगलवार को 21 करोड़ की कमाई की है. हालांकि ये शुरूआती आंकड़े है, जिसमें थोड़ा बहुत फेर बदल हो सकता है. अबतक फिल्म मे 328.25 करोड़ कमाई कर ली है. आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिल सकती है.
केएल राहुल-अथिया का क्यूट वीडियो
केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें अथिया शेट्टी अपने मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही है. कपल पाउट, किस और एक-दूसरे पर प्यार बरसाते दिख रहे है. दोनों काफी फनी चेहरे भी बना रहे है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही कपल ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजदूगी में सात फेरे लिए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों आईपीएल के बाद मुंबई में रिसेप्शन करेंगे.
इस हफ्ते बेघर होने के लिए हुए ये नॉमिनेट
बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क में दो टीम बनाई. टास्क के मुताबिक यदि टीम का कोई भी सदस्य गतिविधि क्षेत्र में अधिक या कम समय बिताता है, तो जो अगला कंटस्टेंट होगा उसे वो समय मेंटन करना होगा. इसमें टीम एक जिसमें शिव, स्टेन और सुम्बुल शामिल थे वो हार जाते है. जबकि इस टास्क में प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और शालिन भनोट जीत जाते है. शिव, स्टेन और सुम्बुल नॉमिनेट हो जाते है.