EPFO: अगर आपने हाल में नौकरी बदली है या नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बेहद जरूरी खबर है. जब आप नौकरी बदलते हैं तो उसकी जानकारी आपको पीएफ के खाते में दर्ज करनी होगी. कर्मचारी भविष्य निधि में आमतौर पर पिछले कंपनी के द्वारा ही, एग्जिट डेट एड किया जाता है. मगर, दो महीने के अंदर आप इसे खुद से भी कर सकते हैं. इस पूरी प्रक्रिया को आप ऑनलाइन कर सकते हैं. हालांकि, कई बार आपके पीएफ खाते में गलत एग्जिट डेट अपडेट हो जाता है. ऐसे में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आइये इस जानते हैं कि इस समस्या का समाधान क्या है.
गलत एग्जिट डेट को कैसे करें सही
अगर आपके कर्मचारी भविष्य निधि खाते में गलत एग्जिट डेट अपडेट हो गया है तो इसे ठीक कराने के लिए आपको अपने पुराने ऑफिस की मदद लेनी होगी. इसके लिए कंपनी एक लेटर हेड पर आपके आखिरी वर्किंग डेट को लिखकर देगी. इस लेटर पर आपके कंपनी के संबंधित अधिकारी और आपका साइन जरूरी होगा. इस लेटर को आपको ईपीएफओ के ऑफिस में आवेदन के साथ जमा करना होगा.
Also Read: उड़ान रद्द होने से हवाई किराये में 25% तक आया उछाल, जानें आपको टिकट के लिए कितना करना होगा खर्च
दो महीने में खुद कर सकते हैं अपडेट
नौकरी छोड़ने के दो महीने के अंदर आप अपना एग्जिट डेट खुद से भी अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले, https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं. फिर, यूएएन और पासवर्ड दर्ज करने का बाद लॉग इन करें. वहां मैनेज का आईकन ऊपर दिखेगा. इसमें मार्क एग्जिट का विकल्प सलेक्ट करें. वहां लिस्ट में अपना पीएफ अकाउंट नंबर चुनें. एग्जिट डेट की तारीख और एग्जिट डेट का कारण दर्ज करें. आधार कार्ड से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. ओटीपी दर्ज करके ओके बटन दबायें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.