EPF balance : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) अपने 6 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के खाते में जनवरी 2021 से पहले ही पैसे डाल देगा. यानी 31 दिसंबर से पहले एकमुश्त 8.5 प्रतिशत ब्याज का भुगतान हो सकता है. इससे पहले सितंबर में श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अगुआई में हुई ट्रस्टियों की बैठक में ईपीएफओ ने ब्याज को 8.15 फीसदी और 0.35 फीसदी की दो किस्तों में डालने का फैसला किया था.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है कि श्रम मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय को 2019-20 के लिए ईपीएफ में एक बार में ही 8.5 फीसदी का ब्याज खाते में डालने का प्रस्ताव भेजा है. यह प्रस्ताव इसी दिसंबर महीने में भेजा गया है. इससे पहले, मार्च में हुई बैठक में 2019-20 के लिए ईपीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी गई थी.
ऑनलाइन पासबुक से जानें अपना बैलेंस
ईपीएफओ की वेबसाइट epfindia.gov.in पर लॉग इन करें.
ई-पासबुक ऑप्शन पर क्लिक करें.
passbook.epfindia.gov.in पर जाएं.
यूजर नेम, पासवर्ड और कैप्चा भरें.
ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस आ जाएगा.
मिस्ड कॉल से भी आप जान सकते हैं बैलेंस
अपने रजिस्टर्ड नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल.
दो घंटी के बाद आपका कॉल खुद ही कट जाएगा.
मैसेज के रुप में आपको पीएफ खाते का ब्योरा मिल जाएगा.
यह सेवा निशुल्क है.
उमंग ऐप से भी जान सकते हैं बैलेंस: उमंग ऐप के माध्यम से भी ईपीएफ खाताधारक अपने खाते की पासबुक देख सकते हैं, क्लेम कर सकते हैं और इसके साथ ही आप क्लेम स्टेटस (Claim status) के बारे में जानकारी भी हासिल कर सकते हैं. ऐप के इस्तेमाल के लिए यूजर के पास एक्टिव यूएएन होना चाहिए. साथ ही, यूजर का मोबाइल नंबर ईपीएफओ में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
एसएमएस के जरिये जान सकते है अपना बैलेंस: पीएफ बैलेंस एसएमएस के जरिये भी चेक कर सकते है. इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से EPFOHO UAN ENG लिखकर 7738 299 899 पर भेजें. इसके लिए भी आपका यूएएन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के साथ रजिस्टर्ड होना जरूरी है.
Posted by : Pritish Sahay
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.