Esconet Technologies Limited IPO: सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े बुनियादी ढांचा, क्लाउड कंप्यूटिंग, नेटवर्क सुरक्षा जैसी सेवाएं देने वाली कंपनी एसेकोनेट टेक्नोलॉजीज का 28.22 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 16 फरवरी को खुलेगा. कंपनी ने कहा कि इसके लिए मूल्य दायरा 80-84 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. एस्कोनेट आईपीओ से आने वाली राशि में से 16 करोड़ रुपये का उपयोग दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी जरूरतों को पूरा करने में करेगी. इसके अलावा अतिरिक्त हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर हासिल करने के लिए अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी जीक्लाउड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 2.5 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. निर्गम के तहत 10 रुपये अंकित मूल्य के 33,60,000 नए इक्विटी शेयर रखे गये हैं. बड़े (एंकर) निवेशकों के लिए निर्गम 15 फरवरी को खुलेगा. यह आईपीओ 20 फरवरी को बंद होगा. कंपनी को आईपीओ के उच्च मूल्य स्तर पर 28.22 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.
क्या है ग्रे मार्केट प्राइस
एसेकोनेट टेक्नोलॉजीज के आईपीओ के लिए आवेदन शुरू होने से पहले ही ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो गयी है. शेयर मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज आईपीओ पर ग्रे मार्केट प्रीमियम आज ₹26 प्रति शेयर है. यह इंगित करता है कि कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में ₹110 प्रति शेयर के निर्गम मूल्य से 30.95% प्रीमियम लिस्ट हो सकते हैं. कंपनी की 23 फरवरी को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई पर होने की संभावना है.
कैसा है कंपनी का पर्फामेंस
एस्कोनेट टेक्नोलॉजीज ने मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष में ₹3.04 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया है. वित्त वर्ष 2022-23 में इसका कुल राजस्व ₹96.90 करोड़ था. सितंबर 2024 को समाप्त होने वाली तिमाही में कंपनी ने ₹71.46 करोड़ के राजस्व पर ₹3.05 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया. आईपीओ से प्राप्त पैसों का कंपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी में निवेश आदि के लिए ताजा निर्गम आय का उपयोग करने का प्रस्ताव करती है. ज़ीक्लाउड सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, अपने पूंजीगत व्यय व्यय और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों को निधि देने के लिए करने वाली है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.