16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fact Check: पेट्रोल-डीजल पर मिलेगी पूरे 6000 रुपये की सब्सिडी? जानें वायरल मैसेज का सच

पेट्रोल-डीजल पर सब्सिडी जीतने का मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी टीम ने फैक्ट चेक किया. जिसमें पाया गया कि वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. लोगों को गुमराह किया जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल मैसेज को अपने ट्विटर हैंडल में शेयर किया और बताया, मैसेज फर्जी है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस समय आसमान छू रही हैं. रेट बढ़ने से आम लोग खास पेरशान हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी पेट्रोल की कीमत दिल्ली एनसीआर में 96.72 रुपये है. देश के कई राज्यों में कीमत 100 के पार भी है. वैसे में पेट्रोल-डीजल को लेकर कई तरह के ऑफर और इनाम जीतने को लेकर मैसेज वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया में ऐसी कई खबरें और मैसेज तेजी से लोग शेयर कर रहे हैं. आप तक भी इंडियन ऑयल के नाम पर मैसेज आया होगा, जिसमें 6000 रुपये इनाम जीतने का ऑफर दिया जा रहा है. तो आइये वायरल मैसेज की पड़ताल करते हैं. मैसेज सच है या फिर फर्जी.

पेट्रोल-डीजल को लेकर क्या हो रहा मैसेज वायरल

दरअसल एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन पेट्रोल-डीजल पर 6000 रुपये का फ्यूल सब्सिडी उपहार जीतने का मौका दे रही है.

पीआईबी की टीम ने किया वायरल मैसेज का फैक्ट चेक

पेट्रोल-डीजल पर सब्सिडी जीतने का मैसेज वायरल होने के बाद पीआईबी टीम ने फैक्ट चेक किया. जिसमें पाया गया कि वायरल हो रहा मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. लोगों को गुमराह किया जा रहा है. पीआईबी फैक्ट चेक ने वायरल मैसेज को अपने ट्विटर हैंडल में शेयर किया और बताया, मैसेज फर्जी है. पीआईबी ने आगे लिखा, यह स्कैम है. यह इंडियन ऑयल से संबंधित नहीं है. पेट्रोल-डीजल पर ऐसे कोई भी सब्सिडी नहीं दी जा रही है.

Also Read: Delhi Pollution: दिल्ली में BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल चार पहिया वाहनों पर लगी रोक, पढ़ें पूरी खबर

वायरल मैसेज से रहें सावधान

इन दिनों सोशल मीडिया या फिर मोबाइल फोन पर मैसेज के जरिये साइबर अपराधी लोगों को अपनी जाल में फंसा रहे हैं. लेकिन किसी भी मैसेज पर या वायरल खबर पर अचानक से विश्वास नहीं करना चाहिए. आपको बता दें, किसी भी कीमत पर अपनी निजी जानकारी दूसरों के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. आपको बता दें कि इंडियन ऑयल, बैंक या फिर कोई भी सरकारी संस्थान आपसे फोन पर कोई भी पर्सनल जानकारी नहीं मांगते. इसलिए बैंक या फिर किसी योजना को लेकर अगर मैसेज या फिर फोन आये और आपकी निजी जानकारी देने के लिए कहा जाय, तो भूलकर भी डिटेल्स शेयर नहीं करना चाहिए. लापरवाही होने पर आये दिन लोग साइबर क्राइम के शिकार हो रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें