12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanteras 2021 : कहीं गोल्‍ड नकली तो नहीं ? धनतेरस पर सोना खरीदने से पहले ऐसे करें पहचान

Dhanteras 2021/Gold Rate Today : भारत में BIS संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर की जांच करने का काम करती है. यही वजह है कि BIS हॉलमार्क देखकर ही आप सोना खरीदें.

आज पूरे देश में धनतेरस का त्योहार (dhanteras 2021) मनाया जा रहा है. आज सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. लेकिन इस दौरान शहर से दूर दराज इलाकों में लोग इन धातुओं को खरीदने में गंभीरता नहीं दिखाते और वे धोखा खा जाते हैं. इसलिए आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे सोने की पहचान कर पाएंगे.

सोना खरीदने से पहले उसकी पहचान जरूरी है. यह जानना जरूरी है कि सोना असली है या नकली. देश के कई शहरों में अब हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी गई है. यानी आपको खरा सोना मिलेगा. आपको बता दें कि हॉलमार्किंग शुद्धता की गारंटी होती है. लेकिन फिर भी कोई आपको धोखा देने का प्रयास करे तो ऐसे आप असली और नकली का पहचान कर पाएंगे.

हॉलमार्क असली सोने की पहचान

भारत में BIS संस्था ग्राहकों को बेचे जा रहे आभूषण की गुणवत्ता स्तर की जांच करने का काम करती है. यही वजह है कि BIS हॉलमार्क देखकर ही आप सोना खरीदें. आपको बता दें कि असली हॉलमार्क पर भारतीय मानक ब्यूरो का तिकोना निशान नजर आयेगा. इसमें हॉलमार्किंग सेंटर के लोगो के साथ सोने की शुद्धता भी आपको दिखेगी.

जानें ये घरेलू उपाय

कुछ घरेलू उपाय भी हैं जिससे आप पता कर सकते हैं कि सोना असली है या नकली. इसके लिए आप एक बाल्टी में पानी ले. अब इसमें सोने के गहने को डाल दे. इसके बाद इस बात पर गौर करें कि सोना पानी में डूबता है या नहीं…यदि गहना डूब जाए तो समझ लेना चाहिए कि सोना असली है…वहीं यदि सोना कुछ देर तैरता रहे तो समझिए सोना नकली है. इसके पीछे का तर्क ये हैं कि सोना कितना भी हल्का हो, कितनी भी कम मात्रा में हो उसे पानी में डालने के बाद डूब ही जाता है.

Also Read: Dhanteras 2021 Gold Rate Updates : धनतेरस पर सोना हुआ सस्ता, खरीदने का बेहतरीन मौका, जानें अपने शहर की कीमत
ये भी है तरीका

विनेगर की मदद से भी सोने की पहचान आप करने में सक्षम हैं. विनेगर की कुछ बूंदों को सोने पर डालें यदि इसका रंग नहीं बदलता तो समझ लेना चाहिए कि सोना असली है. वहीं, यदि इसका रंग बदलता है तो सोना नकली है. इसके अलावा आप पिन से सोने पर हल्का सा खरोच लगाने का काम करें. उस खरोच पर नाइट्रिक एसिड की एक बूंद डाल दें. सोना नकली होगा तो तुरंत ही हरा हो जाएगा, जबकि असली सोने पर इसका कोई असर नहीं होगा. वहीं एक स्ट्रांग चुंबक लें और उससे सोने को चिपकाएं. अगर सोना थोड़ा सा भी चुंबक की ओर आकर्षित होता है तो मतलब सोना खरीदने में आप धोखा खा रहे हैं.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें