21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई के सिल्वर ओक में गौतम अदाणी ने शरद पवार से की मुलाकात, दो घंटे तक हुई बातचीत

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष की ओर से जेपीसी जांच की मांग उठाए जाने के बाद एनसीपी के नेता शरद पवार ने अप्रैल की शुरुआत में ही अदाणी ग्रुप का बचाव किया था और उसके बारे में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की आलोचना की थी.

मुंबई : 24 जनवरी को अमेरिकी शॉट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद भारी नुकसान का सामना कर रहे गौतम अदाणी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की. समाचार एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट के अनुसार, अदाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की विपक्षी दलों की मांग के बीच गुरुवार को उद्योगपति गौतम अदाणी ने मुंबई में एनसीपी के प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की.

पार्टी सूत्रों के हवाले से दी गई खबर में कहा गया है कि मुलाकात गुरुवार सुबह दक्षिण मुंबई में स्थित शरद पवार के आवास ‘सिल्वर ओक’ में हुई. इस दौरान राजनेता और उद्योगपति के बीच करीब दो घंटे तक लंबी बातचीत हुई.

शरद पवार ने अदाणी का किया बचाव

बताते चलें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष की ओर से जेपीसी जांच की मांग उठाए जाने के बाद एनसीपी के नेता शरद पवार ने अप्रैल की शुरुआत में ही अदाणी ग्रुप का बचाव किया था और उसके बारे में हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की आलोचना की थी. शरद पवार ने एनसीपी के सहयोगी पार्टी कांग्रेस से अलग रुख अपनाते हुए कहा था कि वह अदाणी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से समिति गठित किए जाने का समर्थन करते हैं, क्योंकि संयुक्त संसदीय समिति में संख्याबल के हिसाब से सत्तारूढ़ भाजपा का दबदबा होगा, जिसके चलते जांच को लेकर संदेह पैदा होगा.

सुप्रीम कोर्ट समिति गठित करने का दिया आदेश

हालांकि, बाद में उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी अदाणी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की भाजपा विरोधी दलों की मांग का समर्थन नहीं करती, लेकिन फिर भी वह विपक्षी एकता की खातिर उनके रुख के खिलाफ नहीं जाएगी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने शेयर बाजारों के लिए विभिन्न नियामक पहलुओं की जांच के लिए सर्वोच्च अदालत के एक पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति गठित करने का आदेश दिया था.

Also Read: विदेशी बैंकों से कर्ज लेने की तैयारी में गौतम अदाणी, छह बैंकों से बातचीत जारी

समिति हिंडनबर्ग रिसर्च के धोखाधड़ी के आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में आई हालिया गिरावट की जांच करेगी. हिंडनबर्ग ने अरबपति अदाणी से संबंधित कंपनियों में स्टॉक हेरफेर और लेखा धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. हालांकि अदाणी ग्रुप ने आरोपों को झूठा बताकर खारिज कर दिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें