Gautam Adani Vs Hindenburg: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग और अदाणी ग्रुप का विवाद सुप्रीम कोर्ट पहुंचा है. इस पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सेबी (SEBI) को जांच कर दो महीने के भीतर रिपोर्ट सौंपने के कहा है. शीर्ष अदालत ने रिटायर्ड जज एएम सप्रे की अध्यक्षता में छह सदस्यीय पैनल का गठन करने का निर्देश दिया है. इस फैसले के बाद गौतम अदाणी (Gautam Adani) का भी रिएक्शन आया है. गौतम अदाणी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया है.
गौतम अदाणी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए ट्वीट किया. अदाणी समूह के मुखिया गौतम अदाणी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, अदाणी समूह माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करता है. इससे समयबद्ध तरीके से काम पूरा हो पाएगा और सच की जीत होगी. बताते चलें कि सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को जांच का निर्देश दिया है. कोर्ट ने सेबी से पूछा है कि क्या इस मामले में सेबी के नियमों की धारा 19 का उल्लंघन हुआ है. क्या अदाणी समूह की ओर से स्टॉक की कीमतों में फेरबदल की गई है.
The Adani Group welcomes the order of the Hon'ble Supreme Court. It will bring finality in a time bound manner. Truth will prevail.
— Gautam Adani (@gautam_adani) March 2, 2023
बताते चलें कि अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में हाल में आई भारी गिरावट के मामले में उच्चतम न्यायालय ने यह बड़ा कदम उठाया है. मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा तथा न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि समिति इस मामले में पूरी स्थिति का आकलन करेगी और निवेशकों की सभी चीजों के बारे में जागरूक करने और शेयर बाजारों की मौजूदा नियामकीय व्यवस्था को मजबूत करने के उपाय सुझाएगी. पीठ ने केंद्र सरकार के साथ-साथ वित्तीय सांविधिक निकायों, सेबी की चेयरपर्सन को समिति को जांच में पूरा सहयोग देने का निर्देश दिया है. उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश ओपी भट और न्यायमूर्ति जेपी देवदत्त भी छह समिति के सदस्य होंगे. समिति के अन्य सदस्यों में नंदन नीलेकणि, के वी कामत, सोमशेखरन सुंदरसन शामिल हैं.
Also Read: Adani Hindenburg Row: अडानी ग्रुप को बड़ा झटका देने वाले हिंडनबर्ग के बारे में ये बातें जानते हैं आप?
उल्लेखरीय है कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट आने के बाद से अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट आई है. रिपोर्ट में अदाणी समूह पर शेयरों में हेराफेरी का आरोप लगाया गया है. हालांकि, समूह ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.