देश में सोना और चांदी की कीमत में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गयी . इस सप्ताह की शुरुआत में कीमत में कटौती दर्ज की गयी थी लेकिन पिछले दो दिनों से लगातार दोनों की कीमत में बढ़त देखी जा रही है.
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के आधार पर सोने की कीमत में 157 रुपये की तेजी दर्ज की गयी है वहां चांदी की कीमत 30 रुपये बढ़े हैं. इस नयी कीमत के आने के बाद 24 कैरेट सोने का भव 48108 रुपये प्रति दस ग्राम.
Also Read: मानसून सत्र शुरू होने से पहले सरकार ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, विपक्ष की क्या है रणनीति ?
चांदी का भाव बढ़कर 68935 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया.ग्लोबल मार्केट में सोना- चांदी की कीमत बढ़ने के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में भी इसका असर दिखने लगा है. मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 90 रुपये की तेजी के साथ 46,856 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. सोमवार को यह 46,766 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,809 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था, जबकि चांदी 26.21 डॉलर प्रति औंस पर था. सोना चांदी की बढ़ी हुई कीमतों को लेकर बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कारोबारियों में ताजा सौदे की लिवाली बढ़ी है यही कारण है कि कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है
Also Read: मानसून सत्र से पहले कांग्रेस में बड़े बदलाव के संकेत, राहुल गांधी ने साधा मोदी सरकार पर निशाना
अगर आप भी 22 कैरेट या 18 कैरेट सोने का भाव तुरंत जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं आपको तुरंत मोबाइल पर ही कीमत मिल जायेगी इसके अलावा आप www.ibja.co पर जा सकते हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.