Gold Rate Today: यदि आप सोना खरीदने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. जी हां…2 मई को पीली धातु में कुछ गिरावट देखने को मिल रही है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की मानें तो, 10 ग्राम सोना (24 कैरेट) 40 रुपये सस्ता हो गया है. अब इसकी कीमत 71,670 रुपये पर आ गई है. वहीं बात अगर चांदी की करें तो इसके भाव में हल्का इजाफा हुआ है. गुरुवार को एक किलो चांदी 69 रुपये महंगी होकर 80,119 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है. इससे पहले 1 मई को चांदी की कीमत 80,050 रुपये प्रति किलोग्राम पर नजर आ रही थी.
दिल्ली और मुंबई में सोने की कीमत
देश की राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम (22 कैरेट) सोने की कीमत 66,400 रुपये है जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 72,420 रुपये है. वहीं बात कारोबारी नगरी मुंबई की करें तो यहां 10 ग्राम (22 कैरेट) सोने की कीमत 66,250 रुपये है और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 72,270 रुपये है.
Read Also : Gold-Silver Price: सोने-चांदी की कीमत में आयी बड़ी गिरावट, भाव जानकर झूम उठेंगे आप
कोलकाता और चेन्नई में क्या है सोने का भाव
वहीं कोलकाता में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 66,250 रुपये और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 72,270 रुपये है. दक्षिण भारत की राजधानी तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की बात करें तो यहां 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 67,150 रुपये हैं और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 73,250 रुपये है.
भारत में सोने की मांग ज्यादा
आपको बता दें कि पिछले दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें का गया था कि भारत की सोने की मांग कीमतों के ऐतिहासिक ऊंचाई पर होने के बाद भी बढ़ी है. मजबूत आर्थिक माहौल के दम पर जनवरी-मार्च तिमाही में सालाना आधार सोने की मांग आठ प्रतिशत बढ़कर 136.6 टन हो गई. World Gold Council (WGC) की ओर से यह जानकारी दी गई. भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई द्वारा सोने की खरीद से भी मांग में वृद्धि देखने को मिली.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.