11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे भारत में सस्ता हो गया सोना, पाकिस्तान में अब भी लगी है आग

Gold Rate: दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं, पाकिस्तान में 24 कैरेट का प्योर सोना 228230.00 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, 24 कैरेट का एक तोला सोना 266200.00 रुपये है.

Gold Rate: बहुमूल्य पीली धातु सोना (Gold) की खरीद करने वालों के लिए जरूरी खबर है. भारत के घरेलू सर्राफा बाजार में बुधवार 29 अगस्त 2024 को सोना 100 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया. वहीं, चांदी (Silver) के भाव में करीब 600 रुपये प्रति किलो गिर गया. हालांकि, पड़ोसी देश पाकिस्तान में सोने के भाव में अब भी आग लगी हुई है. पाकिस्तान के प्रमुख कारोबारी शहर कराची में सोना का भाव (Gold Rate) 228230.00 प्रति तोले पर बना हुआ है.

दिल्ली में Gold-Silver के भाव गिरे

अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 74,250 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पिछले कारोबारी सत्र बुधवार को सोना 74,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 87,200 रुपये प्रति किलोग्राम रही. चांदी की कीमतों में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. इससे पहले बुधवार को चांदी 87,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी. इस बीच, 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 100 रुपये की गिरावट के साथ 73,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

पाकिस्तान में 24 कैरेट Gold 2,28,230 रुपये तोला

गोल्ड डॉट पीके के अनुसार, पाकिस्तान में 24 कैरेट का प्योर सोना 228230.00 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. वहीं, 24 कैरेट का एक तोला सोना 266200.00 रुपये है. पाकिस्तान के कराची में सोना 266200 रुपये प्रति 10 ग्राम, लाहौर में 266250 रुपये, इस्लामाबाद में 266300 और क्वेटा में 266400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है. आपको बता दें कि भारत में पाकिस्तान के 1 रुपये की कीमत 0.30 रुपये है.

पूरे हफ्ते Gold के भाव में बनी रही सुस्ती

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ कमोडिटी विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अमेरिकी बेरोजगारी दावों और सकल घरेलू उत्पाद (GDP) आंकड़ों सहित प्रमुख अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले व्यापारी सतर्क रहे. इसके चलते भारत के सर्राफा बाजार में सोने का कारोबार सीमति दायरे में किया गया. उन्होंने कहा कि ये आंकड़े अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति को प्रभावित कर सकते हैं और निकट भविष्य में सोने की कीमतों को दिशा प्रदान कर सकते हैं. शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक मोहम्मद इमरान के अनुसार, इस सप्ताह सोने में सुस्ती बनी हुई है, क्योंकि बाजार शुक्रवार को व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) आंकड़ों का इंतजार कर रहा है.

वायदा कारोबार में उछला Gold

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 269 रुपये की तेजी के साथ 72,012 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. एमसीएक्स में अक्टूबर महीने में होने वाली डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 269 रुपये यानी 0.37% की तेजी के साथ 72,012 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,579 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में सोना 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,553.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

इसे भी पढ़ें: आदित्य पलिचा और कैवल्य वोहरा सबसे यंग के अरबपति, उम्र मात्र 21 और 22 साल

वायदा कारोबार में Silver मजबूत

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 733 रुपये की तेजी के साथ 84,710 रुपये प्रति किग्रा हो गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 733 रुपये यानी 0.95 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,710 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 10,112 लॉट का कारोबार हुआ. न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.32% की तेजी के साथ 30.02 डॉलर प्रति औंस हो गई.

इसे भी पढ़ें: 90 लाख सरकारी कर्मचारी के घर बरसेगा छप्परफाड़ पैसा, NPS-OPS सब जाएंगे भूल

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें