Gold Investment: अगर आप किसी सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाले निवेश के विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो आप सोने में निवेश के बारे में सोच सकते हैं. पीएफ, एफडी या शेयर मार्केट में निवेश के साथ आपको सोना अपने पोर्टफोलियो में जरुर शामिल करना चाहिए. गोल्ड फाइनेंशियल पोर्टफोलियो डायवर्सिफिकेशन का काफी अच्छा ऑप्शन है. आपात स्थिति में सोना आपके लिए एक दोस्त की भूमिका निभाता है. जैसे आपको बिजनेस करने के लिए पैसे की जरुरत है तो आप सोने को सेल करके पैसा प्राप्त कर सकते हैं या गोल्ड लोन की मदद ले सकते हैं. हालांकि, कई लोग कहते हैं कि सोने का चोरी होने का डर है. ऐसे में आपके लिए जरुरी है कि आप केवल फिजिकल गोल्ड में निवेश करें. इसके कई विकल्प मौजूद हैं. आइये इसके बारे में जानते हैं.
सोने के गहनों की कर सकते हैं खरीदारी
सोने में निवेश का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी ज्वेलर्स की दुकान से सोने का गहना खरीद लें. हालांकि, सोने के गहने की खरीदारी करते समय इसके कैरेट का ध्यान रखें. कोशिश करें कि बीआईएस हॉलमार्क के 22 कैरेट या 24 कैरेट के सोने की खरीदारी करें. हालांकि, गहनों में मेकिंग चार्ज भी होता है. इससे सोने की कीमत बढ़ जाती है. सेल करने की स्थिति में आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Also Read: अप्रैल में बदल रहे हैं पेंशन से लेकर टैक्स तक के नियम, आपकी जेब पर सीधा होगा असर
सोने के सिक्के
आप सोने के सिक्के में भी निवेश कर सकते हैं. ये आप ज्वेलर्स, बैंक, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और ऑनलाइन पोर्टल से खरीदारी कर सकते हैं. इसकी प्योरिटी 24 कैरेट की होती है. बाजार में 0.5 ग्राम से लेकर 50 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध हैं.
स्वर्ण बचत योजनाएं
कई ज्वेलर्स के द्वारा गोल्ड सेविंग प्लान चलाया जाता है. इसमें आपको हर महीने एक निश्चित राशि देनी होती है. निवेश की अवधि खत्म होने पर आप बोनस के साथ सोने के मूल्य के बराबार पैसा या सोना खरीद सकते हैं. हालांकि, ऐसी योजनाओं में किसी विश्वासी ज्वेलर्स के यहां ही निवेश करना चाहिए.
गोल्ड ईटीएफ
आप सोने में कागजी रुप में भी निवेश कर सकते हैं. इसका एक तरीका गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (गोल्ड ईटीएफ) है. इसकी खरीद बिक्री स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से होती है. इसमें निवेश के लिए आपके पास डीमैट खाता होना चाहिए. इसमें एक मुस्त या एसआईपी के माध्यम से निवेश कर सकते हैं.
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी)
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार द्वारा जारी किया जाता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत आप स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़ कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, निर्धारित डाकघरों, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेड से खरीद सकते हैं.
घर में कितना सोना रख सकती है महिलाएं?
अपने घर में एक शादीशुदा महिला 500 ग्राम तक सोना जमा करके रख सकती है जबकि अविवाहित महिला 250 ग्राम तक सोना जमा करके घर में रख सकती है.
एक पुरुष घर पर कितना सोना रख सकता है?
पुरुष अपने घर पर 100 ग्राम तक सोने के आभूषण रख सकता है.
कैसे कर सकते हैं सोने की बिक्री?
जरुरत के समय आप अपने सोने को लेकर सीधे किसी ज्वेलर के पास जा सकते हैं. हालांकि, बिक्री के वक्त ज्वेलर आपसे सोने के खरीद का रसीद मांग सकता है.
(डिस्क्लेमर: किसी भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद लें. वो आपकी पोर्टफोलियों के मुताबिक निवेश के विकल्प की गणना करेंगे. ये खबर सूचना के लिए है. हम निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.