Gold-Silver Rate : सावन के महीने की शुरुआत हो गई है. यह महीना सनातन धर्मावलंबियों के लिए खास होता है. खासकर, शिवजी की आराधना करने वालों के लिए यह ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. इसी महीने में हरियाली तीज और रक्षाबंधन जैसा पावन त्योहार भी होता है. भारत में लोगों के लिए जैसे सावन का महीना महत्वपूर्ण होता है, ठीक वैसे ही कीमती धातुओं में सोना सबसे खास होता है. सावन में हरियाली तीज और रक्षाबंधन पर गोल्ड गिफ्ट करने का सबसे बेहतरीन और खास मौका है, क्योंकि इस साल सावन के चढ़ते ही सोना सस्ता हो गया है. ऐसे में आप रक्षाबंधन पर बहन और हरियाली तीज पर धर्मपत्नी को गोल्ड गिफ्ट कर सकते हैं.
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 85 रुपये की गिरावट के साथ 50,487 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 50,572 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत 161 रुपये की तेजी के साथ 56,179 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,018 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी दोनों स्थिर रुख के साथ क्रमश: 1,726 डॉलर प्रति औंस और 18.98 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहे थे.
हाजिर बाजार में मजबूती के रुख के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की, जिससे वायदा बाजार में बुधवार को सोना 83 रुपये की तेजी के साथ 50,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त महीने की डिलीवरी के लिए सोना 83 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की तेजी के साथ 50,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 8,426 लॉट के लिये कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयार्क में सोना 0.03 प्रतिशत बढ़कर 1,725.40 रुपये प्रति औंस हो गया.
Also Read: बिहार में सोना के बाद अब मिला निकल और क्रोमियम, इन जिलों में होगा खनन, टेंडर प्रक्रिया शुरू
कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से वायदा बाजार में बुधवार को चांदी की कीमत 30 रुपये की गिरावट के साथ 56,436 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. एमसीएक्स में सितंबर महीने में डिलीवरी वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 30 रुपये या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,436 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 22,329 लॉट के लिए कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.