Gold Price Today: सोना की खरीद करने या फिर इसमें निवेश करने वालों के लिए फिलहाल गोल्डन चांस है. बीते दो दिनों में बहुमूल्य पीली धातु सोना (Gold) करीब 4000 रुपये तक सस्ता हो गया. वहीं, चांदी (Silver) के भाव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सोना की मांग (Gold Demand) में आई कमी और सरकार की ओर से कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) में कटौती की जाने की घोषणा के बाद बुधवार को सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट दर्ज की गई.
दिल्ली में Gold 650 रुपये सस्ता
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Price) करीब 650 रुपये गिरकर 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. इससे पहले, मंगलवार को बजट (Budget) के दिन सोना करीब 3350 रुपये सस्ता हुआ था. दोनों दिनों के अंतराल में इसकी कीमत में करीब 4000 रुपये तक कमी आई है. मंगलवार को सोना 3,350 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि, चांदी की कीमत (Silver Price) 87,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित रही. इस बीच, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 650-650 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 71,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 71,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
कस्टम ड्यूटी के प्रभाव को पचाने में टूट गया Gold
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के वरिष्ठ जिंस-शोध विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि पिछले सत्र में घरेलू मोर्चे पर सोने और चांदी की कीमत (Gold-Silver Price) में गिरावट आई, क्योंकि वित्त मंत्री ने आयात शुल्क (Import Duty) में कटौती की घोषणा की. इससे बाजार हैरान हो गया. उन्होंने कहा कि विदेशी बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई, जिससे घरेलू कीमतों (Domestice Cost) के साथ इसकी असमानता बढ़ गई. इसके अलावा, घरेलू कीमतों को भी शुल्क कटौती के पूर्ण प्रभाव को पचाने और कॉमेक्स के साथ समानता पर आने में कुछ समय लग सकता है.
वायदा बाजार में Gold महंगा
मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों की ओर से ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में बुधवार को सोने की कीमत 363 रुपये की तेजी के साथ 68,873 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 363 रुपये यानी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 68,873 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 10,851 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,465.20 डॉलर प्रति औंस हो गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.
ये भी पढ़ें: चीन-पाकिस्तान को भारत देगा मुंहतोड़ जवाब, DRDO ने किया इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण
Silver की वायदा कीमतों में तेजी
मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार बढ़ाने से बुधवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 431 रुपये की तेजी के साथ 85,350 रुपये प्रति किग्रा हो गया. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 431 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की तेजी के साथ 85,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. इसमें 26,508 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 29.45 डॉलर प्रति औंस हो गई.
ये भी पढ़ें: Income Tax: न्यू टैक्स स्लैब में 1.75 लाख का फायदा, तो ओल्ड में 10 लाख पर नहीं लगेगा टैक्स, जानें कैसे
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.