Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) में कमजोरी आने के बाद भी दिल्ली के सर्राफा बाजार में इनके दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई. अखिल भारतीय सर्राफा संघ की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, घरेलू स्तर पर गहना-जेवरों की बिक्री करने वाले जौहरियों की ताजा लिवाली की वजह से सोना-चांदी के भाव (Gold-Silver Price) में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना (Gold) 50 रुपये की मजबूती के साथ 75,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. शनिवार को सोना 75,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. संघ ने बताया कि चांदी की कीमत (Silver Price) 500 रुपये के नुकसान के साथ 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इससे पिछले सत्र में चांदी 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 3.51 डॉलर घटकर 2,407.92 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार पर रहा.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold-Silver की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में जिंस शोध के वरिष्ठ विश्लेषक मानव मोदी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन यह 2,400 डॉलर से ऊपर रहने में कामयाब रहा, जो पिछले सप्ताह अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आंकड़ों के बाद पहुंचा था. चांदी भी गिरावट के साथ 30.69 डॉलर प्रति औंस रह गई. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बारे में अपडेटे इन्फॉर्मेशन से सर्राफा बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ सकती है. इससे भू-राजनीतिक तनाव भी बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि व्यापारी सोमवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण पर ध्यान केंद्रित करेंगे.
Gold की वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटा दिया, जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 224 रुपये की गिरावट के साथ 73,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अगस्त माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 224 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,045 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 12,021 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.57 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,406.80 डॉलर प्रति औंस रह गया. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई.
ये भी पढ़ें: Budget में स्टैंडर्ड कटौती को 1 लाख रुपये कर दीजिए वित्त मंत्रीजी, सबको मार रही है महंगाई
वायदा बाजार में Silver कमजोर
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 653 रुपये की गिरावट के साथ 92,456 रुपये प्रति किग्रा रह गई. एमसीएक्स में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 653 रुपये यानी 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92,456 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 22,813 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.08 प्रतिशत की हानि के साथ 30.83 डॉलर प्रति औंस रह गई.
ये भी पढ़ें: Q1 के नतीजे आने के बाद IREDA के शेयर आसमान पर, निवेशकों की टिकी निगाहें
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.