26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price Today : मुंबई से महंगा सोना दिल्ली में, जानें आज क्या चल रही है कीमत

Gold Price Today : सोने की कीमत में लगातार वृद्धि जारी है. दिवाली तक सोने में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. जानें आज का भाव

Gold Price Today : सोना खरीदने से पहले आपको विभिन्न शहर में इसकी कीमत पर नजर डाल लेना चाहिए. जी हां…कारोबार के अंतिम दिन यानी शुक्रवार को सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. 24 कैरेट सोने का भाव 220 रुपये बढ़कर 7829.3 रुपये प्रति ग्राम हो गया है. वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 200 रुपये बढ़कर 7178.3 रुपये प्रति ग्राम है. 24 कैरेट सोने की कीमत में पिछले एक हफ्ते में 0.03% का बदलाव आया है. चांदी की कीमत 100000 रुपये प्रति किलोग्राम है, जिसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. आइए अब नजर डालते हैं चार महानगारों में सोने की कीमत पर…

Gold rate in Delhi: दिल्ली में सोने का आज क्या है भाव?

दिल्ली में आज सोने का भाव 78293 रुपये /10 ग्राम है. गुरुवार 17-10-2024 को सोने का भाव 77563 रुपये/10 ग्राम था, और पिछले हफ्ते 12-10-2024 को भाव 77583 रुपये /10 ग्राम था.

Gold rate in Chennai: चेन्नई में सोने का आज क्या है भाव?

चेन्नई में आज सोने का भाव 78141 रुपये/10 ग्राम है. गुरुवार 17-10-2024 को सोने का भाव 77411 रुपये/10 ग्राम था, और पिछले हफ्ते 12-10-2024 को भाव 77431 रुपये /10 ग्राम था.

Gold rate in Mumbai: मुंबई में सोने का आज क्या है भाव?

मुंबई में आज सोने का भाव 78147 रुपये/10 ग्राम है. गुरुवार 17-10-2024 को सोने का भाव 77417 रुपये /10 ग्राम था, और पिछले हफ्ते 12-10-2024 को भाव 77437 रुपये /10 ग्राम था.

Gold rate in Kolkata: कोलकाता में सोने का आज क्या है भाव?

कोलकाता में आज सोने का भाव 78145 रुपये/10 ग्राम है. गुरुवार 17-10-2024 को सोने का भाव 77415 रुपये/10 ग्राम था, और पिछले हफ्ते 12-10-2024 को भाव 77435 रुपये /10 ग्राम था.

Gold Price Future : सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किए जाने से वायदा कारोबार में गुरुवार को सोने की कीमत 183 रुपये की तेजी के साथ 76,847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 183 रुपये यानी 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,847 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 14,973 लॉट का कारोबार हुआ.

Read Also : Gold Price Today : दिवाली तक 80 हजार को टच करेगा सोना, जानें आज क्या चल रही है कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें