13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Price Today: सोना हो गया बहुत महंगा, चांदी में भी उछाल, जानें आज की कीमत

Gold Price Today: त्योहार के सीजन में सोने का भाव और तेज हो सकता है जिसके संकेत मिलने लगे हैं. बाजार के जानकारों की मानें तो साल के अंत तक इसका भाव 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाने की उम्मीद है.

Gold Price Today: सोना लगातार महंगा होता जा रहा है. ऐसे में यदि आप अभी भी सोच ही रहे हैं कि सोना खरीदना है तो सोचिए मत, आज ही बाजार जाएं और पीली धातु को खरीदें. दरअसल, शुक्रवार की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत में तेजी आई है, सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से निवेशकों ने अपना ध्यान अमेरिकी कोर व्यक्तिगत उपभोग व्यय (पीसीई) मूल्य सूचकांक के आंकड़ों पर फोकस कर दिया, जो आज जारी होने वाले हैं. एमसीएक्स गोल्ड सुबह 9:30 बजे 0.05 प्रतिशत बढ़कर 76290 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था.

इससे पहले वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में मजबूती के रुख तथा आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 400 रुपये की तेजी के साथ 78,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर को क्रॉस कर गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोने में लगातार दूसरे दिन भी रिकॉर्ड तेजी रही. सोना 400 रुपये की तेजी के साथ 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. बुधवार को कीमती धातु 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी.

मजबूत विदेशी रुख के बीच औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की मजबूत मांग के कारण चांदी भी 1,000 रुपये बढ़कर 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 77,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई लेवल पर पहुंच गया. पिछले सत्र में सोना 77,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

Read Also : Gold Price Today: 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है सोना, जानें आज की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमत क्या है?

कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय मांग में तेजी के साथ-साथ मजबूत वैश्विक रुख से सोने की कीमतों को समर्थन मिला. इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 162 रुपये बढ़कर 75,475 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत 1,034 रुपये बढ़कर 93,079 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स सोना 0.61 प्रतिशत बढ़कर 2,701.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.

क्यों बढ़ रही है सोने की कीमत?

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, प्रमुख पश्चिमी केंद्रीय बैंकरों की आसान मौद्रिक नीति और पश्चिम एशिया में बढ़ते युद्ध के बारे में बढ़ती चिंताओं ने सोने में हाल ही में तेजी का रुख देखने को मिला है. गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के अलावा, इसने कीमती धातुओं को भी समर्थन दिया. एशियाई कारोबारी घंटों में चांदी भी 2.63 प्रतिशत बढ़कर 32.86 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.
(इनपुट पीटीआई)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें