Gold Price Today 9 February: सोना-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में तेजी जारी है. बुधवार को हफ्ते के तीसरे दिन लगातार कीमती धातुओं की कीमतों में देखी गयी. सर्राफा बाजार में 9 फरवरी को 10 ग्राम सोने के भाव (Gold Price) 247 रुपये की तेजी के साथ 48,691 रुपये पहुंच गये, जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) में 845 रुपये प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की गयी. इसके साथ ही चमकीली सफेद धातु की कीमत 62,463 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी में भी सोने की कीमतों में तेजी आयी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,156 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी के अनुरूप चांदी (Silver) भी 825 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 62,417 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 61,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इंटरनेशनल मार्केट में बढ़त के साथ गोल्ड 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था. वहीं चांदी 23.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘कॉमेक्स में सोना 1,827 डॉलर प्रति औंस पर था. इससे यहां भी सोने की कीमतों में तेजी आयी.’
Also Read: Gold Silver Price: सोना की कीमतों में जारी है तेजी, जानें आज क्या है 24 कैरेट गोल्ड का भाव
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार के अलावा हाजिर बाजार में भी मांग में तेजी के बीच सटोरियों ने सौदे बढ़ा दिये, जिसकी वजह से वायदा बाजार में सोने की कीमत 69 रुपये मजबूत होकर 48,498 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अप्रैल डिलिवरी वाला अनुबंध 69 रुपये यानी 0.14 प्रतिशत मजबूत होकर 48,498 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसमें 11,450 लॉट के लिये कारोबार हुआ.
विश्लेषकों के अनुसार, प्रतिभागियों के नये सौदों से वायदा बाजार में सोना मजबूत हुआ. वैश्विक स्तर पर पीली धातु 0.02 प्रतिशत घटकर 1,827.60 डॉलर प्रति औंस रही.
सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 845 रुपये बढ़कर 62,463 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गयी. इससे एक दिन पहले यानी मंगलवार को एक किलो चांदी की कीमत 61,618 रुपये रही थी.
बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव 48,691 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा, जबकि 23 कैरेट सोने का भाव 48,496 रुपये, 22 कैरेट सोना का भाव 44,601 रुपये, 18 कैरेट सोने की कीमत 36,518 रुपये और 14 कैरेट सोने का भाव 28,484 रुपये रहा. 14 कैरेट सोने की कीमतों में 144 रुपये की तेजी आयी, जबकि 18 कैरेट के सोने में 185 रुपये, 22 कैरेट सोने में 226 रुपये, 23 कैरेट सोने के भाव में 246 रुपये की तेजी आयी.
Posted By: Mithilesh Jha
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.