19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने खरीदी पीली धातु तो आसमान पर चढ़ गया सोना, चांदी 1000 रुपये मजबूत

Gold Rate: कारोबारियों ने कहा कि चीन की ओर से अपनी सुस्त अर्थव्यवस्था के लिए कम ब्याज पर कर्ज देने के साथ अन्य प्रकार के प्रोत्साहनों का संकेत देना सोने में तेजी का कारण बना. पीबीओसी की ओर से सोने की खरीद फिर से शुरू करने के बाद सराफा कीमतों में तेजी आई.

Gold Rate: दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को सोना चांदी की कीमती धातुओं के दामों में तेजी आई. सोने की कीमत 820 रुपये बढ़कर 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. पीली धातु में इस तेजी का कारण आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की खरीदारी और मजबूत वैश्विक रुख रहा. चीन ने अपनी सुस्त अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए कम ब्याज दरों पर कर्ज और अन्य प्रोत्साहन देने के संकेत दिए हैं. साथ ही, पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) ने सोना खरीदना फिर से शुरू कर दिया है. इन दोनों कारकों ने सोने की कीमतों में तेजी लाने का काम किया. कारोबारियों का कहना है कि चीन के इस कदम से सोने की मांग बढ़ेगी. इससे वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है. दिल्ली के सर्राफा बाजार में यह तेजी इसी वैश्विक रुख का असर है.

दिल्ली में सोना चांदी मजबूत

मजबूत वैश्विक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली से दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 820 रुपये बढ़कर 79,780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. 99.9% शुद्धता वाला सोना सोमवार को 78,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. मंगलवार को चांदी 1,000 रुपये उछलकर 94,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. पिछले सत्र में चांदी की कीमत 93,850 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5% शुद्धता वाले सोने का भाव 820 रुपये बढ़कर 79,380 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 78,560 रुपये प्रति 10 ग्राम था.

वायदा बाजार में भी सोना उछला

मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों के ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में सोने की कीमत 151 रुपये की तेजी के साथ 77,637 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी 2025 माह में आपूर्ति वाले सोने के अनुबंध का भाव 151 रुपये यानी 0.19% की तेजी के साथ 77,637 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 13,363 लॉट का कारोबार हुआ.

इसे भी पढ़ें: झारखंड मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों को उग्रवादियों से खतरा, अलर्ट जारी

चांदी की वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों के अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 435 रुपये की गिरावट के साथ 94,762 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एमसीएक्स में चांदी के मार्च, 2025 महीने में आपूर्ति वाले चांदी के अनुबंध की कीमत 435 रुपये यानी 0.46% की गिरावट के साथ 94,762 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. इसमें 23,836 लॉट का कारोबार हुआ.

इसे भी पढ़ें: तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल की कीमत जारी कर दी है, आपने चेक किया क्या?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें