Gold-Silver Price Today: इजराइल और ईरान के बीच संघर्ष बढ़ने की आशंका कम होने से एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर पांच जून को डिलीवर होने वाले सोने की कीमत दोपहर 12 बजे 110 रुपये गिरकर 70,940 रुपये पर बिक रहा था. जबकि, पांच अगस्त को डिलिवर होने वाले सोने की कीमत 162 रुपये टूटकर 70,880 रुपये के आसपास पहुंच गया है. जबकि, चांदी 300 रुपये टूटकर 80,260 पर पहुंच गयी. सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट से आमलोगों को बड़ी राहत मिली है. भारत में शादियों का सीजन चलने से खरीदारी में भी सुधार आएगा. इसके साथ ही, अक्षय तृतीया पर भी सोने की कीमत नियंत्रित रहने की संभावना जतायी जा रही है.
अमेरिकी बाजार में भी टूटा सोना
बुधवार को अमेरिकी सोने की कीमतों में गिरावट आई. जबकि निवेशक महत्वपूर्ण अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे थे जो ब्याज दर में कटौती के समय पर अधिक प्रकाश डाल सकते हैं. 0115 GMT पर हाजिर सोना 0.1 प्रतिशत गिरकर 2,320.19 डॉलर प्रति औंस पर था, जो पिछले सत्र में 5 अप्रैल के बाद सबसे निचले स्तर पर था. बुलियन की मार्च से अप्रैल की रैली ने इसे 12 अप्रैल को लगभग $400 बढ़ाकर $2,431.29 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचा दिया. हाजिर चांदी 0.2 फीसदी गिरकर 27.24 डॉलर प्रति औंस हो गई, प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 910.15 डॉलर हो गया, जबकि पैलेडियम 0.1 फीसदी गिरकर 1,018.50 डॉलर हो गया.
Also Read: वोडाफोन-आइडिया के FPO वाले शेयर 10% डिस्काउंट पर हुए लिस्ट, 12 रुपये पर खुला स्टॉक
आज क्या है सोने-चांदी का भाव
शहर | 24 कैरेट सोना (10 ग्राम) | चांदी (प्रति किलोग्राम) |
दिल्ली | 72,420 रुपये | 82,500 रुपये |
कोलकाता | 72,270 रुपये | 82,500 रुपये |
चेन्नई | 73,200 रुपये | 86,000 रुपये |
मुंबई | 72,270 रुपये | 82,500 रुपये |
पुणे | 72,270 रुपये | 82,500 रुपये |
गुरुग्राम | 72,420 रुपये | 82,500 रुपये |
नोएडा | 72,420 रुपये | 82,500 रुपये |
लखनऊ | 72,420 रुपये | 82,500 रुपये |
जयपुर | 72,420 रुपये | 82,500 रुपये |
पटना | 72,320 रुपये | 82,500 रुपये |
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.