Stock Market: ग्लोबल मार्केट में उतार-चढ़ाव के कारण घरेलू बाजार में भी उठापटक देखने को मिल रहा है. हालांकि बीते दो-तीन दिनों से बाजार में बढ़त दिख रही है. निवेशकों ने अच्छी कमाई की है. ऐसे में अगर आप भी निवेश करने के इच्छुक हैं तो कुछ ऐसे शेयर हैं जो आने वाले समय में आपकी जेब भारी कर सकते हैं. स्टॉक मार्केट के जानकार और ब्रोकरेज फर्म चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया (Executive director Sumeet Bagadia) के मुताबिक टाटा मोटर्स पर आप निवेश कर आने वाले समय में अच्छी कमाई कर सकते हैं.
शेयर खरीदने का राइट टाइम: फर्म चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगड़िया (Executive director Sumeet Bagadia) का कहना है कि अगर किसी स्टॉक पर आप दांव लगाना चाहते हैं तो आप टाटा मोटर्स पर आंखें मूंदकर दांव लगा दीजिए. आने वाले समय में यह स्टॉक बेहतरीन रिटर्न देगा. सुमित बगड़िया ने इस शेयर को अपने टॉप रिसर्च आइडिया में शामिल किया है. बता दें, टाटा मोटर्स ने फोर्ड इंडिया के साणंद प्लांट का अधिग्रहण करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक एमओयू भी साइन किया है.
टाटा मोटर्स के शेयर खरीदने का राइट टाइम: शेयर बाजार के एक्सपर्ट सुमित बगड़िया ने टाटा मोटर्स के 480 रुपये से ऊपर का टारगेट प्राइस दिया है. यानी आने वाले समय में टाटा मोटर्स बढ़िया रिटर्न देगा. गौरतलब है कि, टाटा मोटर्स ने 17 नवंबर 2021 को अपने उच्च स्तर 536.50 रुपये के प्राइस वैल्यू से 27 मई 2022 को 429.60 रुपये तक लगभग 20 फीसदी की भारी गिरावट देखी है. ऐसे एक्सपर्ट की राय है कि यह शेयर अच्छा रिस्पांस देगा.
राकेश झुनझुनवाला ने भी किया है निवेश: टाटा ग्रुप का यह शेयर आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है. यह शेयर जाने-माने निवेशक और स्टॉक मार्केट के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के भी पोर्टफोलियो में शामिल है. मार्च 2022 तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स में 1.2 फीसदी की होल्डिंग है. यानी उनके पास टाटा मोटर्स के 3 करोड़ 92 लाख 50 हजार इक्विटी शेयर हैं.
DISCLAIMER : शेयर बाजार में निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें. Prabhatkhabar.com किसी भी वित्तीय हानि के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.