Gopal Snacks IPO: गोपाल स्नैक्स लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बिपिनभाई हडवानी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कभी उधार लेकर उनके कंपनी की शुरुआत हुई थी. मगर आज, इस एफएमसीजी कंपनी के आईपीओ को लेकर बाजार में खास उत्साह देखने को मिल रहा है. आईपीओ बोली लगाने के पहले दिन 56 फीसदी भर गया. एक्सचेंज से मिली जानकारी के अनुसार, खुदरा निवेशकों का कोटा 0.89 गुना और कर्मचारियों का कोटा 1.64 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं, हाई नेटवर्थ वाले निवेशकों ने 0.49 प्रतिशत और क्यूआईबी कोटा में 0.18 प्रतिशत इसको सब्सक्राइब किया गया है. कंपनी की कोशिश बाजार से 650 करोड़ रुपये जमा करने का है. इसमें सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत है. इससे पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों के माध्यम से 194 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. इस आईपीओ के लिए 11 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
Read Also: Popular Vehicles and Services IPO के लिए 12 मार्च से शुरू होगा आवेदन, जानें प्राइस बैंड और डिटेल
क्या करती है कंपनी
गोपाल स्नैक्स लिमिटेड एक एफएमसीजी कंपनी है जो भारत के साथ कई अन्य देशों में भी कारोबार करती है. इसकी स्थापना 1999 में हुई थी. कंपनी विभिन्न प्रकार के स्नैक उत्पाद जैसे नमकीन और गाठिया, वेफर्स, एक्सट्रूडेड स्नैक्स और स्नैक पेलेट जैसे पश्चिमी स्नैक्स के अलावा, पापड़, मसाले, बेसन या बेसन, नूडल्स, रस्क और सोन पापड़ी आदि बनाने का काम है. नवंबर 2023 तक, कंपनी के पास विभिन्न श्रेणियों के 84 उत्पादों के साथ 276 SKU थे. सितंबर 2023 तक, कंपनी के द्वारा 10 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में 523 से अधिक स्थानों पर उत्पाद की बिक्री की जाती थी. कंपनी के पास बेहतर नेटवर्क और लॉजिस्टिक है.
कितना करना होगा निवेश
खुदरा निवेशकों को न्यूनतम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी. इसमें 37 इक्विटी शेयर शामिल हैं. उसके बाद 37 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगानी होगी. इसका अर्थ है कि अपर प्राइस लिमिट पर कम के कम 14,837 रुपये का निवेश करना होगा.
ग्रे-मार्केट में कितना है प्रीमियम
कंपनी के शेयरों पर ग्रे मार्केट में अपर प्राइस बैंड पर 65 रुपये का जबरदस्त प्रीमियम मिल रहा है. इससे समझा रहा है कि कंपनी की शानदार लिस्टिंग हो सकती है.
कब होगी लिस्टिंग
कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 12 मार्च को होना है. 13 मार्च को रिफंड की शुरुआत होगी और इसी दिन शेयरों को निवेशकों के डीमैट खाते में भेजा जाएगा. जबकि, कंपनी की लिस्टिंग 14 मार्च को होने की संभावना है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.