16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई महीने में GST से जुड़ी अच्छी खबर आयी सामने, इतने करोड़ रुपये का हुआ कलेक्शन

जुलाई महीने के GST कलेक्शन के आंकड़े तैयार कर लिए गए हैं. वित्त मत्रालय द्वारा जारी किये गए इस रिपोर्ट में जुलाई महीने के GST कलेक्शन का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई के महीने में 1,48,995 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया गया है.

GST Collection Report July 2022: लगातर 5वें महीने GST कलेक्शन से जुड़ी अच्छी खबर सामने आयी है. वित्त मंत्रालय द्वारा जारी किये गए रिपोर्ट में जुलाई महीने के GST कलेक्शन का खुलासा किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई के महीने में सरकार ने 1,48,995 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पिछले साल से अगर इसकी तुलना की जाए तो यह 28 प्रतिशत ज्यादा है. सरकारी रिकार्ड्स की मानें तो पिछले साल जुलाई के महीने में सरकार ने 1,16,393 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

क्या है GST?

GST सरकार द्वारा किसी भी सर्विस या प्रोडक्ट पर लगाए जाने वाले इनडाइरेक्ट टैक्स को कहा जाता है. जब भी हम कहीं बाहर होटल में खाते हैं और फिर किसी भी वास्तु को खरीदते हैं, हमें उसके लिए टैक्स चुकाना पड़ता है. यह टैक्स कुछ प्रतिशत का होता है. उदाहरण के तौर पर अगर आप 100 रुपये की किसी वस्तु को खरीदते हैं और उसपर 5 प्रतिशत का CGST और SGST तय की गयी है तो आपको 110 रुपये चुकाने पड़ते हैं. इस एडिशनल अमाउंट को हम GST (Goods एंड Service Tax) कहते हैं.

अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा GST हुआ कलेक्ट

आर्थिक सुधार और कर चोरी को रोकने के लिए किए गए उपायों के कारण जुलाई में जीएसटी संग्रह 28 प्रतिशत बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया. सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी. वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह जुलाई 2021 में 1,16,393 करोड़ रुपये था. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से इस साल जुलाई में मासिक कर संग्रह दूसरे स्थान रहा. इससे पहले अप्रैल 2022 में संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था. समीक्षाधीन अवधि में वस्तुओं के आयात से राजस्व में 48 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक था.

इस साल के 5 बेस्ट GST कलेक्शन रिकॉर्ड

  • April 2022 – 1,67,540 करोड़ रुपये

  • July 2022 – 1,48,995 करोड़ रुपये

  • March 2022 – 1,42,095 करोड़ रुपये

  • January 2022 – 1,40, 986 करोड़ रुपये

  • May 2022 – 1,40,885 करोड़ रुपये (भाषा इनपुट के साथ)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें