17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लो, हट गया बैन! अब आसमानी छलांग मारेगा प्याज

Onion Diplomacy: प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से शनिवार को एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. महाराष्ट्र के किसानों ने निर्यात प्रतिबंध का विरोध किया था.

Onion Diplomacy: प्याज का विदेश में निर्यात करने वाले निर्यातकों और इसके उत्पादकों के लिए बहुत बड़ी राहत की खबर है. सरकार ने लोकसभा चुनावों के बीच शनिवार को इसके निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है. हालांकि, सरकार ने इसके निर्यात पर से प्रतिबंध हटा दिया है, लेकिन इसके साथ में न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) की शर्त भी लगा रखी है. उसने प्याज के निर्यात पर 550 डॉलर प्रति टन एमईपी तय कर दिया है. हालांकि, इससे पहले सरकार ने प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाने की भी घोषणा की थी. इसके एक दिन बाद ही उसने इसके निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने का निर्णय किया है.

4 मई से ही हट गया प्रतिबंध

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्याज के निर्यात पर लगे प्रतिबंध को हटाने के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) की ओर से शनिवार को एक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. डीजीएफटी की अधिसूचना में कहा गया है कि प्याज की निर्यात नीति को संशोधित कर तत्काल प्रभाव से और अगले आदेश तक 550 डॉलर प्रति टन के एमईपी के तहत प्रतिबंध से मुक्त किया गया है.

3 मई को सरकार ने लगाया था निर्यात शुल्क

बताते चलें कि सरकार ने शुक्रवार की रात को ही प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया था. इससे पहले भारत ने पिछले साल अगस्त में 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगाया था. सरकार ने आठ दिसंबर, 2023 को इस साल 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. मार्च में निर्यात प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया गया था.

ढंग से टिकाएं PPF कैलकुलेटर पर नजर, मजे में कटेगा बुढ़ापे का सफर

प्याज का उत्पादन कम होने की उम्मीद

केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने मार्च में प्याज उत्पादन के आंकड़े जारी किए थे. आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 (प्रथम अग्रिम अनुमान) में प्याज का उत्पादन पिछले साल के लगभग 302.08 लाख टन की तुलना में लगभग 254.73 लाख टन होने की उम्मीद है. आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में 34.31 लाख टन, कर्नाटक में 9.95 लाख टन, आंध्र प्रदेश में 3.54 लाख टन और राजस्थान में 3.12 लाख टन उत्पादन घटा है. महाराष्ट्र के किसानों ने निर्यात प्रतिबंध का विरोध किया था. कांग्रेस ने पिछले महीने नरेन्द्र मोदी सरकार पर प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के कारण महाराष्ट्र के किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था.

फिरंगियों की कड़ाही से छटक गया ‘प्याज’, पहले भारतीयों की ‘रसोई’ में बढ़ाएगा स्वाद

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें