GPT Healthcare IPO: कोलकाता के आईएलएस हॉस्पिटल ब्रांड के तहत स्पेशियल्टी अस्पतालों का संचालन करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ के लिए आवेदन गुरुवार से शुरू हो गयी है. पहले दिन आईपीओ को 37 प्रतिशत तक सब्सक्राइब किया गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के आकड़ों के मुताबिक, 525 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत 1,97,63,327 शेयरों की पेशकश की पेशकश की गयी है. इसके 72,43,360 शेयरों के लिए बोलियां लगाई गईं. खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (RII) के सेक्शन में 66 प्रतिशत अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 18 प्रतिशत अभिदान मिला. जीपीटी हेल्थकेयर ने खुदरा निवेशकों के बोली लगाने के पहले अपने आईपीओ के लिए 157.54 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटा लिये हैं. कंपनी के द्वारा जारी किये गए आईपीओ में 40 करोड़ रुपये के नए शेयर हैं. जबकि, 2.6 करोड़ शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) की गई है.
क्या है एक्सपर्ट की राय
निवेशकों ने आईपीओ को अच्छा रिस्पांस दिया है. ऐसे में बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट इस आईपीओ के सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं. आनंद राठी ने कहा वैल्यूएशन के मोर्चे पर, कंपनी की कीमत उचित है. इस प्रकार, हम आईपीओ के लिए सब्सक्राइब करने और लॉन्ग टर्म रेटिंग की सलाह देते हैं. वहीं, मेहता इक्विटीज के शोध विश्लेषक राजन शिंदे ने बताया कि जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ के माध्यम से निवेशक पूर्वी भारत में हेल्थकेयर बाजार में निवेश का एक अवसर दे रहा है. स्वास्थ्य सेवा बाजार पर कंपनी की रणनीतिक फोकस अच्छी है. कंपनी के घनी आबादी वाले तीन शहरों में काम करने से व्यवसाय विकास हो रहा है. उनकी स्थापित उपस्थिति और कई स्वास्थ्य सेवा वितरण वर्टिकल उन्हें संबंधित सूक्ष्म बाजारों में रोगी की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करते हैं.
क्या है शेयरों का प्राइस बैंड
जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ के लिए कंपनी के द्वारा प्राइस बैंड 177-186 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
कब तक कर सकते हैं आवेदन
जीपीटी हेल्थकेयर लिमिटेड के आईपीओ के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 फरवरी है. आज आवेदन का दूसरा दिन है.
कब होगी शेयरों की लिस्टिंग
कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होने वाली है. इसकी लिस्टिंग 29 फरवरी को होने की संभावना जतायी जा रही है.
कितना करना होगा निवेश
खुदरा निवेशकों को एक लॉट में 80 शेयर पर बोली लगानी होगी. इसका अर्थ है कि कम से कम 14,160 रुपये का निवेश करना होगा.
क्या करती है कंपनी
कोलकाता में 2000 में आठ बिस्तरों के अस्पताल से शुरुआत करने वाली जीपीटी हेल्थकेयर 561 बिस्तरों की कुल क्षमता के साथ चार विभिन्न सुविधाओं से युक्त अस्पताल चलाती है. बीते वित्त वर्ष (2022-23) में कंपनी की कुल आय 7.11 प्रतिशत बढ़कर 366.73 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 342.40 करोड़ रुपये थी. कंपनी का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 में घटकर 39.01 करोड़ रुपये रह गया, जो 2021-22 में 41.66 करोड़ रुपये था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.