16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

GST Collection: नवंबर में 1.45 लाख करोड़ के पार जीएसटी कलेक्शन, जानिए किस मद में कितने रुपये मिले

GST Collection: वित्त मंत्रालय के अनुसार, नवंबर 2022 में जीएसटी राजस्व पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा है.

GST Collection: सरकार को जीएसटी से नवंबर महीने में 1.46 लाख करोड़ रुपये की कमाई हुई है, जो नवंबर महीने में सालाना आधार पर 11 फीसदी ज्यादा है. वित्त मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी किए गए एक बयान में यह जानकारी सामने आई है. यह लगातार नौवां महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है.

वित्त मंत्रालय ने दी ये जानकारी

वित्त मंत्रालय के अनुसार, सकल जीएसटी राजस्व संग्रह नवंबर महीने में 1,45,867 करोड़ रुपये रहा है. इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,681 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,651 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 77,103 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 38,635 करोड़ समेत) और उपकर 10,433 करोड़ रुपये रहा है. इसमें 817 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से प्राप्त उपकर शामिल है.

नवंबर, 2021 में 1,31,526 करोड़ हुआ था जीएसटी कलेक्शन

वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, नवंबर, 2022 में जीएसटी राजस्व पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा. पिछले साल नवंबर महीने में यह 1,31,526 करोड़ रुपये था.आलोच्य महीने के दौरान आयातित वस्तुओं के आयात से राजस्व 20 फीसदी अधिक रहा. वहीं, घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात समेत) से राजस्व सालाना आधार पर 8 फीसदी अधिक रहा. जीएसटी राजस्व अप्रैल महीने में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया था. दूसरा सबसे अधिक राजस्व अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था. (इनपुट:भाषा)

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें