24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Haldiram : 40000 करोड़ रुपये की बोली लगाने को तैयार है यह फंड, Haldiram खरीदने की रेस मे सबसे आगे

Haldiram : डील अगर पूरी हो जाती है तो इस समझौते से हल्दीराम (Haldiram) ब्रांड का मूल्य 70,000 से 78,000 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है. शेयर मार्केट के निवेशक इस मामले पर नजर रख रहें हैं

अपने स्वादिष्ट नमकीनो के लिए मशहूर हल्दीराम (Haldiram) को खरीदने पर विचार किया जा रहा है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की माने तो दुनिया में सबसे बड़े निजी इक्विटी फंड ब्लैकस्टोन (Blackstone) इंक ने इस लोकप्रिय भारतीय फास्ट फूड ब्रांड के लिए अपनी बोली बढ़ा दी है. अगर अधिग्रहण होता है, तो इससे भारतीय स्नैक्स उद्योग में हलचल मच सकती है. ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि निवेशक हल्दीराम में लगभग 40,000 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी पर नजर गड़ाए हुए हैं.

Share मार्केट मे मचेगा तहलका

इस समझौते से हल्दीराम (Haldiram) ब्रांड का मूल्य 70,000 से 78,000 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है. स्नैक कंपनी के मालिकों के लिए अंतिम प्रस्ताव गहन जांच प्रक्रिया के परिणाम पर निर्भर करेगा. इस व्यवस्था से निजी इक्विटी फर्म को हल्दीराम के उत्पाद प्रभाग का अधिग्रहण करने में मदद मिलेगी, जबकि ब्लैकस्टोन को स्थायी लाइसेंस मिलेगा. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में कहा गया है कि सौदे में रेस्तरां स्वामित्व और ब्रांड लाइसेंसिंग जैसे सभी मुद्दे हल हो गए हैं. ब्रांड अभी भी ब्रांड अधिकारों और रेस्तरां प्रबंधन पर नियंत्रण रखेगा.

Also Read : PM Kisan Yojana : इस साल 18वीं किस्त मिलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

2023 से ग्राहक ढूंढ रहा है हल्दीराम

(Haldiram) हल्दीराम सितंबर 2023 से संभावित खरीदारों के साथ चर्चा कर रहा है. हल्दीराम के सार्वजनिक होने के विचार के कारण बातचीत की प्रक्रिया में अनुमान से अधिक समय लग रहा है. सिंगापुर के टेमासेक और बैन ने इस साल की शुरुआत में कंपनी के अधिग्रहण में रुचि दिखाई थी. बातचीत से परिचित एक बैंकर ने बताया कि ब्लैकस्टोन के साथ चर्चा लगभग समाप्त होने वाली है. हल्दीराम 51% हिस्सेदारी के लिए 78,000 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर विचार कर रहा है, जो अब तक प्राप्त उच्चतम प्रस्ताव है. आने वाले महीनों में लेनदेन के लिए अंतिम समझौते को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है.

Also Read : Unemployment : मनसुख मंडाविया ने दी अच्छी खबर, भविष्य मे बढेंगी नौकरियां और 3% से ज्यादा घटेगी बेरोजगारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें