26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या इवीएम पर लगा दिया गया है बैन ? जानें वायरल मैसेज का सच

PIB Fact Check में कहा गया है कि यह दावा फर्ज़ी है. भारत सरकार से जुड़ी संदिग्ध जानकारी यदि आपके पास है तो हमारे साथ शेयर करें. जानें इवीएम पर बैन को लेकर क्या फैलाया जा रहा झूठ

PIB Fact Check : क्या इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी इवीएम (EVM Ban) पर बैन लगा दिया गया है ? यह खबर आपके पास भी पहुंची है ? दरअसल एक यू-ट्यूब चैनल में ये दावा किया जा रहा है. इसको लेकर पीआइबी ने फैक्ट चेक किया है. पीआइबी फैक्ट चेक ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि ‘India Update’ नामक YouTube चैनल की एक वीडियो में दावा किया गया है कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को 20 साल के लिए बैन कर दिया गया है.

PIB Fact Check में कहा गया है कि यह दावा फर्ज़ी है. भारत सरकार से जुड़ी संदिग्ध जानकारी यदि आपके पास है तो हमारे साथ शेयर करें. आप मोबाइल नंबर +918799711259 पर कॉल कर सकते हैं या socialmedia@pib.gov.in पर मेल कर सकते हैं.

EVM को लेकर क्या किया जा रहा है दावा

एक यूट्यूब चैनल की ओर से यह दावा किया जा रहा है कि EVM को अगले 20 साल के लिए बैन कर दिया गया है. चैनल ने दावा किया है कि ईवीएम को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बैन किया गया है. वायरल मैसेज में यह भी दावा किया जा रहा है कि अब चुनाव EVM से न होकर बैलेट पेपर से कराया जाएगा.

Also Read: PIB Fact Check: बेरोजगार युवाओं को हर महीने 6 हजार का भत्ता दे रही सरकार, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई

क्या आप भी करना चाहते हैं ऐसे वायरल मैसेज की सच्चाई

यहां चर्चा कर दें कि PIB Fact Check सोशल मीडिया पर वायरल फर्जी मैसेज को सामने लाने का काम करती है. यदि आप भी किसी वायरल मैसेज का सच जानना चाहते हैं तो 918799711259 इस मोबाइल नंबर या socialmedia@pib.gov.in पर मेल करें और अपने मन में उठ रहे हर सवाल का जवाब जानें.

Also Read: NOTA क्या है? इवीएम मशीन में कहां पर होता है यह ऑप्शन, इसे सेलेक्ट करने का मतलब ?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें