HCL Tech Dividend: इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी सेक्टर (IT sector) की दिग्गज कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Tech) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. चालू वित्त वर्ष की जून 2024 में समाप्त हुई पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट (Net Profit) 20.4 प्रतिशत बढ़कर 4,257 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रेवेन्यू में तीन से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. इसके साथ ही, कंपनी ने अपने निवेशकों को 12 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
HCL Tech की रेवेन्यू में 6.6 प्रतिशत ग्रोथ
एचसीएल टेक की ओर से शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को जारी किए गए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजों (Q1 results) के अनुसार, कंपनी का रेवेन्यू 28,057 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 6.6 प्रतिशत अधिक है. हालांकि, यह ग्रोथ तिमाही आधार पर 1.6 प्रतिशत कम है. कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज को पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ 3-5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.
HCL Tech का भविष्य का पोर्टफोलियो तैयार
एचसीएल टेक की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा ने कहा कि भविष्य के लिए तैयार पोर्टफोलियो के साथ कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) की अगुवाई में उभरते अवसरों का लाभ उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है. उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों की प्रगति को बढ़ावा देने के साथ ही टिकाऊ रूप से और जिम्मेदारी से व्यवसाय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ये पढ़ें: TCS: मूल्यवान कंपनी की जम गई धाक, मुनाफे के बाद निवेशकों को देगी डिविडेंड
निवेशकों को 12 रुपये का डिविडेंड देगी HCL Tech
कंपनी के सीईओ सी विजयकुमार ने कहा कि पहली तिमाही में राजस्व और ईबीआईटी (कर पूर्व आय) प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा बेहतर है. उन्होंने कहा कि हमें आने वाली तिमाहियों में अच्छी ग्रोथ का भरोसा है, जिससे हम इस साल के लिए अपने राजस्व मार्गदर्शन को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में हैं. ग्राहक सृजनात्मक एआई और अन्य उभरती प्रौद्योगिकियों पर खर्च करना जारी खरेंगे. कंपनी के निदेशक मंडल ने 2024-25 के लिए दो रुपये के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.
ये भी पढ़ें: Gold Price: जौहरियों की जोरदार खरीदारी से सोना हुआ महंगा, चांदी का भाव गिरा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.