15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HDFC Bank Results: तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक के शुद्ध लाभ में मामूली वृद्धि, कुल आय में सुधार

HDFC Bank Results: एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 16,736 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया. जानें कैसे एनपीए बढ़ने और कुल आय घटने के बावजूद बैंक ने स्थिर प्रदर्शन किया.

HDFC Bank Results: भारत का सबसे बड़ा निजी क्षेत्र का बैंक एचडीएफसी बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की है. इस दौरान बैंक का शुद्ध लाभ दो प्रतिशत बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये हो गया. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह आंकड़ा 16,373 करोड़ रुपये था.

तीसरी तिमाही की प्रमुख वित्तीय झलकियां

एकल आधार पर प्रदर्शन: एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय 87,460 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 81,720 करोड़ रुपये थी.
एकीकृत आधार पर प्रदर्शन: एकीकृत आधार पर बैंक का शुद्ध लाभ 17,258 करोड़ रुपये से मामूली बढ़ोतरी के साथ 17,657 करोड़ रुपये हो गया. आलोच्य तिमाही में एकीकृत कुल आय घटकर 1,12,194 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 1,15,016 करोड़ रुपये थी.

परिसंपत्ति की गुणवत्ता पर प्रदर्शन

बैंक ने अपने गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में बढ़ोतरी दर्ज की. दिसंबर 2024 के अंत तक सकल एनपीए कुल कर्ज का 1.42% रहा. यह पिछले साल की समान तिमाही में 1.26% था. शुद्ध एनपीए 0.46% तक पहुंच गया, जो एक साल पहले 0.31% था.

बैंक के प्रदर्शन का विश्लेषण

एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ बढ़ने के बावजूद एनपीए में वृद्धि और एकीकृत आय में गिरावट निवेशकों के लिए एक चिंता का विषय है. विशेषज्ञों के मुताबिक, बैंक का फोकस परिसंपत्तियों की गुणवत्ता सुधारने और जोखिम प्रबंधन को मजबूत बनाने पर होना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: सेबी की नई गाइडलाइन इक्विटी रिसर्च कंपनियों पर पड़ रही भारी, समेट रही हैं कारोबार

भविष्य की संभावनाएं

एचडीएफसी बैंक ने भारत के वित्तीय क्षेत्र में अपनी स्थिरता और दक्षता साबित की है. हालांकि, चालू वित्तीय वर्ष की बाकी अवधि में बैंक को अपनी परिसंपत्तियों की गुणवत्ता पर ध्यान देना होगा. एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही का प्रदर्शन मिक्स्ड रहा. जहां शुद्ध लाभ में मामूली वृद्धि देखी गई. वहीं, एनपीए में बढ़ोतरी और आय में गिरावट बैंक के लिए सुधार के संकेत दे रही है.

इसे भी पढ़ें: Budget 2025: इनकम टैक्स में कटौती की मांग कर रहे इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें