HDFC Share Price: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक के स्टॉक में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिल रही है. दरअसल, बैंक की तरफ जनवरी-मार्च तिमाही के बिजनेस के नतीजे जारी किये गए हैं. इस तीमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस जबरदस्त रहा है. एचडीएफसी बैंक ने एक्सचेंज को दी गयी जानकारी में बताया कि क्वार्टरली आधार पर कंपनी के डिपॉजिट 7.5% बढ़कर 23.8 लाख करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल के सामान तिमाही के मुकाबले इस साल 26.4 प्रतिशत का जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिला है. साथ ही, बैंक का CASA डिपॉजिट 31 मार्च तक 9.09 लाख करोड़ रुपये था. वित्त वर्ष के आखिरी दिन तक ग्रॉस एडवांसेज भी पिछली तिमाही के मुकाबले 1.6% बढ़कर 25.08 लाख करोड़ रुपये हो गया है. जबकि, सालाना आधार पर इसमें 55.4% का ग्रोथ देखने को मिल रहा है. इस खबर के बाद, दोपहर 1.15 बजे बैंक का स्टॉक 1.50 प्रतिशत यानी 22.85 रुपये की तेजी के साथ 1,550.45 पर कारोबार कर रहा था.
क्या है एक्सपर्ट की राय
बाजार के ज्यादातर एक्सपर्ट ने बैंक के स्टॉक को खरीदने के लिए ग्रीन सिंग्लन दिया है. मैक्वेरी के विश्लेषकों का मानना है कि मौजूदा वैल्यूएशन पर एचडीएफसी बैंक का स्टॉक आकर्षक है और निवेशकों को 2,000 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करनी चाहिए. वहीं, एचएसबीसी ने भी 1,750 रुपये प्रति शेयर के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक को ‘खरीदने’ की सलाह दी है.
Also Read: खुद से फाइल कर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न, यहां जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
कैसा है शेयर का प्रदर्शन
एचडीएफसी ने निवेशकों को पिछले पांच दिनों में 5.75 प्रतिशत का रिजर्न दिया है. जबकि, पिछले एक महीने में कंपनी ने स्टॉक ने निवेशकों को 7.61 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. हालांकि, छहमाही आधार पर निवेशकों को थोड़ी निराशा मिली है. उनके हाथ केवल 0.96 प्रतिशत का रिटर्न लगा है. सालान आधार पर निवेशकों को 6.25 प्रतिशत का निगेटिव रिटर्न प्राप्त हुआ है. छह अप्रैल 2023 को कंपनी के स्टॉक की कीमत 1666.35 रुपये था.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.