हाईलाइट्स
Health Insurance: देश की राजधानी दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से दिसंबर 2024 में संजीवनी स्कीम की घोषणा की गई है. इससे पहले केंद्र सरकार ने देश के सभी आयवर्ग के लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस की सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJY) के तहत आयुष्मान भारत योजना में संशोधन करके विस्तार किया गया है. आयुष्मान भारत के तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक हेल्थ कवरेज प्रदान किया जाएगा, जबकि दिल्ली सरकार वाली संजीवनी स्कीम के तहत 10 लाख रुपये तक हेल्थ कवरेज दिया जाएगा. अब इन दोनों सरकारी योजनाओं में से दिल्ली के लोगों के लिए कौन बेहतर होगा? आइए विस्तार से जानते हैं.
संजीवनी स्कीम के बारे में जानें
संजीवनी स्कीम दिल्ली सरकार की एक नई पहल है. इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को व्यापक हेल्थ कवरेज प्रदान करना है.
संजीवनी स्कीम मुख्य विशेषताएं
- लाभार्थी: दिल्ली के वरिष्ठ नागरिक (60 वर्ष और उससे अधिक)
- कवरेज राशि: सभी लाभार्थी को 10 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस
- पात्रता: दिल्ली के स्थायी निवासी, आधार कार्ड और आय प्रमाण पत्र आवश्यक
- कवरेज: गंभीर बीमारियां, अस्पताल में भर्ती, दवाइयों का खर्च और सर्जरी
- अस्पताल: दिल्ली के सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पताल
संजीवनी स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया
- दिल्ली सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक की जा सकती है.
संजीवनी स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज
पहचान प्रमाण (Identity Proof)
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- पैन कार्ड
पते का प्रमाण (Address Proof)
- राशन कार्ड
- बिजली बिल/पानी का बिल
- पासपोर्ट
आय प्रमाण (Income Proof)
- आय प्रमाण पत्र (सरकारी प्राधिकरण द्वारा जारी)
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण (Age Proof)
- जन्म प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड (जिसमें जन्म तिथि अंकित हो)
- वरिष्ठ नागरिक कार्ड
- स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज
- मेडिकल रिपोर्ट (यदि लागू हो)
- पिछली स्वास्थ्य योजनाओं का विवरण
फोटोग्राफ और संपर्क विवरण
- पासपोर्ट साइज रंगीन फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानें
आयुष्मान भारत योजना (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना – PMJAY) भारत सरकार की एक राष्ट्रीय योजना है. इसका उद्देश्य देश के वंचित वर्ग को आर्थिक मदद के साथ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है.
आयुष्मान भारत की मुख्य विशेषताएं
- लाभार्थी: भारत में सभी आयवर्ग के परिवार
- कवरेज राशि: प्रति परिवार 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस
- पात्रता: सामाजिक-आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार चयनित परिवार
- कवरेज: अस्पताल में भर्ती, सर्जरी, उपचार और दवाइयों का खर्च
- अस्पताल: सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पताल
आयुष्मान भारत के लिए आवेदन प्रक्रिया
- लाभार्थी अपनी पात्रता की जांच आयुष्मान भारत पोर्टल पर कर सकते हैं.
- कस्टमर केयर या नजदीकी सुविधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
- पहचान पत्र (आधार/राशन कार्ड) और पात्रता प्रमाण पत्र आवश्यक है.
इसे भी पढ़ें: पटौदी के पठान नवाब सैफ अली खान, दो कंपनियों के मालिक, इनमें किया निवेश
किस योजना में अधिक लाभ
- कवरेज राशि: संजीवनी स्कीम में प्रति व्यक्ति 10 लाख रुपये का कवरेज है, जो आयुष्मान भारत के 5 लाख रुपये प्रति परिवार से अधिक है.
- लाभार्थियों का वर्ग: यदि आप वरिष्ठ नागरिक हैं और दिल्ली के निवासी हैं, तो संजीवनी स्कीम अधिक लाभकारी है. वहीं, आयुष्मान भारत पूरे परिवार के लिए है और राष्ट्रीय स्तर पर लागू होती है.
- भौगोलिक कवरेज: आयुष्मान भारत का दायरा संजीवनी स्कीम से व्यापक है.
इसे भी पढ़ें: अगले दो वित्त वर्षों में 6.7% रहेगी भारत की आर्थिक वृद्धि दर, विश्व बैंक ने जताया अनुमान
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.