16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिगो की फ्लाइट में हाई वोल्टेज ड्रामा, यात्री और एयर होस्टेस में छिड़ गई तीखी बहस, वीडियो हो रहा वायरल

इस्तांबुल से दिल्ली आ रहे इंडिगो के विमान में खाने के विकल्प को लेकर यात्री और एयर होस्टेस के बीच तीखी बहस छिड़ गई. विमान में बैठे एक सहयात्री ने उस विवाद का वीडियो बना लिया. अब यह सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इंडिगो की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्री और एयर होस्टेस के बीच हुई तीखी बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों को जोरदार बहस करते सुना जा सकता है. यात्री और एयर होस्टेस एक दूसरे पर जमकर चीख चिल्ला रहे हैं. इस बीच एक दूसरी एयर होस्टेस बीच बचाव की कोशिश भी की, लेकिन दोनों एक दूसरे पर चीखते-चिल्लाते जा रहे थे.

इंडिगो की फ्लाइट में हाई वोल्टेज ड्रामा: यह हाई वोल्टेज ड्रामा इंडिगो की एक इंटरनेशनल फ्लाइट में देखने को मिला. दरअसल इस्तांबुल से दिल्ली आ रही उड़ान में खाने के विकल्प को लेकर यात्री और एयर होस्टेस में भिड़ंत हो गयी. यह मामला 16 दिसंबर का है. जब दोनों को बहस करते देख एक सहयात्री ने उनकी वीडियो बना ली, और कल यानी बुधवार को उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर दिया.

कर्मचारी हूं, आपकी नौकर नहीं: यात्री और एयरहोस्टेस में जारी बहस उस समय और तेज हो गयी जब यात्री ने एयर होस्टेस को कह दिया कि आप यात्री की नौकर हैं. इसपर बौखला कर एयरहोस्टेस ने कहा कि वो मैं कर्मचारी हूं और आपकी नौकर नहीं हूं. वीडियो में एयर होस्टेस यात्री से कहती सुनी जा सकती हैं कि आप क्रू से इस तरह बात नहीं कर सकते, मैं आपको पूरे सम्मान के साथ शांति से सुन रही हूं, लेकिन आपको क्रू का भी सम्मान का ख्याल रखना चाहिए.

खाने के विकल्प को लेकर छिड़ा विवाद: मीडिया रिपोर्ट से जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक, यह बहस कुछ यात्रियों द्वारा भोजन का विकल्प चुनने से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि भोजन के विकल्प को लेकर एयर होस्टेस और यात्री में बहस हुई. देखते ही देखने दोनों तैश में आये और तीखी बहस छिड़ गई. वहीं, डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि नियामक इस घटना को देख रहा है और इसपर उचित कार्रवाई करेगा.

संजीव कपूर ने किया ट्वीट: वही, घटना को लेकर जेट एयरवेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव कपूर घटना को लेकर कहा कि चालक दल भी इंसान हैं. उसे ब्रेकिंग पॉइंट पर लाने में बहुत कुछ लगा होगा. उन्होंने कहा कि बीते कुछ सालों में मैंने फ्लाइट में चालक दल को थप्पड़ और गाली देते देखा है. उन्हें नौकर और कभी-कभी तो इससे भी बुरा कहा जाता है.

भाषा इनपुट के साथ


Also Read: बीएसएफ ने फिर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, भारतीय सीमा में कर रहा था दाखिल होने की कोशिश

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें