13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Unsubscribe Policy Calls: बीमा बेचने वालों ने कर रखा है सुबह-शाम फोन पर तंग? तो यह है बचने का तरीका

हमें आये दिन कई तरह की कंपनियों के बीमा और लोन से जुड़े कॉल्स आते रहते हैं. ऐसे में कई बार हम चिड़चिड़ा भी जाते हैं. अगर आप भी इस तरह के कॉल्स और मैसेजेस से परेशान हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से इन सर्विसेज से अनसब्सक्राइब कर सकते हैं.

Undefined
Unsubscribe policy calls: बीमा बेचने वालों ने कर रखा है सुबह-शाम फोन पर तंग? तो यह है बचने का तरीका 6

How To Unsubscribe From PolicyBazaar Calls: भारत में कई तरह बीमा और लोन देने वाली कंपनियां मौजूद हैं. ये अक्सर आपको ई-मेल भेजकर, मैसेजेस भेजकर और कॉल कर अपने लेटेस्ट प्लान और ऑफर्स की जानकारी देते रहते हैं. इसी तरह की एक कंपनी है PolicyBazaar. अगर आप भी इस तरह के मेल और कॉल्स से परेशान हैं तो Policy Bazaar ने इससे बचने का तरीका भी अपनी वेबसाइट पर दिया है.

Undefined
Unsubscribe policy calls: बीमा बेचने वालों ने कर रखा है सुबह-शाम फोन पर तंग? तो यह है बचने का तरीका 7

PolicyBazaar क्या है? : साल 2008 में PolicyBazaar की शुरुआत Alok Bansal द्वारा की गयी थी. यह एक बीमा प्रौद्योगिकी कंपनी है जो बीमा कंपनियों द्वारा पेश किए जा रहे बीमा और वित्तीय उत्पादों की तुलना करने के लिए एक ऑनलाइन मंच प्रदान करती है. PolicyBazaar भारत का एक बड़ा एग्रीगेटर और सभी बीमा उत्पादों का बाजार है. PolicyBazaar ग्राहकों को विभिन्न बीमा पॉलिसियों पर शोध करने और उनकी तुलना करने में मदद करता है, जिससे उन्हें एक सूचित निर्णय लेने में मदद मिलती है.

Undefined
Unsubscribe policy calls: बीमा बेचने वालों ने कर रखा है सुबह-शाम फोन पर तंग? तो यह है बचने का तरीका 8

PolicyBazaar के अनचाहे मेल और कॉल्स से कैसे बचें: अगर आप भी PolicyBazaar के तरफ से किये जाने वाले अनचाहे कॉल्स और इ-मेल्स से परेशान हो चुके हैं तो बता दें कंपनी ने इस समस्या का हल अपने साइट पर ही देकर रखा है. चलिए इन आसान स्टेप्सप के बारे में जानते हैं.

Undefined
Unsubscribe policy calls: बीमा बेचने वालों ने कर रखा है सुबह-शाम फोन पर तंग? तो यह है बचने का तरीका 9

अगर आप PolicyBazaar के मेंबर पहले से हैं तो ये करें

  • Step 1: सबसे पहले अपने PolicyBazaar अकाउंट पर लॉग-इन कर लें.

  • Step 2: अपने प्रोफाइल में घुसकर Setting ऑप्शन को सर्च करें.

  • Step 3: Setting पर क्लिक करते साथ आपके स्क्रीन पर Communication Preferences का पेज ओपन हो जाएगा.

  • Step 4: यहां आपको SMS, Call और WhatsApp का ऑप्शन दिखाई देगा.

  • Step 5: इन ऑप्शंस में से आप जिस भी माध्यम से कम्युनिकेशन रखना चाहेंगे उसे चुन लें और जिस माध्यम से कम्युनिकेशन नहीं रखना चाहेंगे उस बॉक्स से टिक को हटा दें.

  • Step 6: आप अगर चाहें तो सभी कम्युनिकेशन प्रीफ़्रेन्सेस से एक साथ अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके लिए आपको Unsubscribe From All ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं

Undefined
Unsubscribe policy calls: बीमा बेचने वालों ने कर रखा है सुबह-शाम फोन पर तंग? तो यह है बचने का तरीका 10

अगर आप PolicyBazaar के मेंबर नहीं है तो ये करें

कई बार ऐसा भी होता ही कि आप PolicyBazaar के मेंबर नहीं है फिर भी आपको मेल्स और कॉल्स आते हैं तो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें

  • Step 1: सबसे पहले अपने डेस्कटॉप/मोबाइल फोन पर PolicyBazaar.com/unsubscribe पेज ओपन कर लें

  • Step 2: यहां आपको OTP और पासवर्ड की मदद से लॉग-इन करने को कहा जाएगा।

  • Step 3: OTP डाल देने के बाद आपको सीधे एक पेज पर ले जाया जाएगा जहां आपसे आपके कुछ पर्सनल डिटेल्स जैसे कि नाम, जन्म तिथि और ई-मेल जैसे डिटेल्स पूछे जाएंगे।

  • Step 4: इन सभी डिटेल्स को भर दें

  • Step 5: अब आपसे PolicyBazaar के लिए पासवर्ड सेट करने के लिए कहा जाएगा।

  • Step 6: पासवर्ड सेट हो जाने पर आपके स्क्रीन पर PolicyBazaar का अकाउंट खुल जाएगा.

  • Step 7: अपने प्रोफाइल में घुसकर Setting ऑप्शन को सर्च करें

  • Step 8: Setting पर क्लिक करते साथ आपके स्क्रीन पर Communication Preferences का पेज ओपन हो जाएगा.

  • Step 9: यहां आपको SMS, Call और WhatsApp का ऑप्शन दिखाई देगा

  • Step 10: इन ऑप्शंस में से आप जिस भी माध्यम से कम्युनिकेशन रखना चाहेंगे उसे चुन लें और जिस माध्यम से कम्युनिकेशन नहीं रखना चाहेंगे उस बॉक्स से टिक को हटा दें

  • Step 11: आप अगर चाहें तो सभी कम्युनिकेशन प्रीफ़्रेन्सेस से एक साथ अनसब्सक्राइब कर सकते हैं. इसके लिए आपको Unsubscribe From All ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें