26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hyundai की माइक्रो एसयूवी EXTER भारत में जल्द होगी लॉन्च, यहां जानें इसकी खासियत

डिजाइन की बात करें तो नई हुंडई एक्सटर एसयूवी वेन्यू एसयूवी से कुछ इस तरह से डिजाइन लेगी कि यह हुंडई पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप और एलईडी डीआरएल को स्पोर्ट करेगा. ये डीआरएल 'एच' पैटर्न में होंगे जो कि जल्द ही लॉन्च होने वाली Hyundai Santa Fe में भी देखे जा सकते हैं.

Hyundai micro SUV : भारत में 6ठी जेन वेरना के सफल लॉन्चिंग के बाद हुंडई ने अब अपना ध्यान आगामी माइक्रो एसयूवी पर लगाया है. इस मॉडल के प्रोटोटाइप को भारी छलावरण के बावजूद दक्षिण कोरियाई बाजारों और भारत में परीक्षण के दौरान देखा गया है. यह माइक्रो एसयूवी जिसका आज की तारीख में कोडनेम एआई3 है, जुलाई-सितंबर 2023 तक उत्पादन शुरू करने के लिए तैयार है. इसकी बिक्री आगामी त्योहारी सीजन से शुरू हो सकती है. भारत में इसे Hyundai EXTER के नाम से लॉन्च किया जाएगा.

दक्षिण कोरिया की Hyundai Casper से माइक्रो एसयूवी

SUV (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल) शब्द भारत में अपने वाहनों को बढ़ावा देने और बेचने के लिए निर्माताओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक लोकप्रिय मार्केटिंग शब्द बन गया है. एसयूवी को आकांक्षी और वांछनीय के रूप में देखा जाता है और कई उपभोक्ता एक वाहन खरीदने के इच्छुक हैं. जिसे एसयूवी माना जाता है, भले ही वह शब्द की पारंपरिक परिभाषा को पूरा न करता हो. हुंडई एक्सटर एआई3 माइक्रो एसयूवी का आधिकारिक नाम Hyundai EXTER को भारत में कंपनी लाइनअप में Grand i10 और Venue के बीच रखा जाएगा. उम्मीद है कि यह Hyundai Grand i10 NIOS के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करेगी. इसकी लंबाई करीब 3.8 मीटर होगी. यह इसे भारत में बिक्री पर सबसे छोटी Hyundai SUV बना देगा. यह दक्षिण कोरियाई बाजारों में बेची जाने वाली Hyundai Casper से बड़ी होगी, जिसकी लंबाई 3,595mm, चौड़ाई 1,595mm और ऊंचाई 1,575mm-1,605mm है और इसका व्हीलबेस 2,400mm है.

डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो नई हुंडई एक्सटर एसयूवी वेन्यू एसयूवी से कुछ इस तरह से डिजाइन लेगी कि यह हुंडई पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप और एलईडी डीआरएल को स्पोर्ट करेगा. ये डीआरएल ‘एच’ पैटर्न में होंगे जो कि जल्द ही लॉन्च होने वाली Hyundai Santa Fe में भी देखे जा सकते हैं. इसके बोनट पर मजबूत कैरेक्टर लाइन्स, 15 इंच ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स (निचले वेरिएंट में स्टील व्हील्स मिल सकते हैं), एंगुलर टेल लैंप्स, स्कफ प्लेट्स और एक सनरूफ भी नई Hyundai EXTER में देखी जाने वाली विशेषताओं में से एक होंगी. इंटीरियर्स, जो Hyundai i10 NIOS हैचबैक के समान हो सकते हैं, कुछ सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिखाएंगे. इसमें एक इलेक्ट्रिक सिंगल पैन सनरूफ, वायरलेस चार्जर के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस एप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. सुविधाओं में 6 एयरबैग के माध्यम से सुरक्षा के साथ हवादार सीटें, वायरलेस चार्जिंग और क्रूज नियंत्रण भी शामिल होंगे.

Also Read: Tata Punch के टक्कर में Hyundai ला रही सस्ती SUV, कंपनी ने किया कंफर्म

क्या कहते हैं सीओओ

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि हमें अपनी नई एसयूवी हुंडई एक्सटर के नाम की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जो स्मार्ट गतिशीलता के साथ उन्हें सशक्त बनाते हुए जेन जेड खरीदारों की नब्ज की मिसाल है. SUV बॉडी स्टाइल के साथ Hyundai EXTER हमारी लाइन अप में 8वां मॉडल है और हमें विश्वास है कि हमारे परिवार का यह नया सदस्य SUV की बिक्री में हमारी वृद्धि को और बढ़ावा देगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें