23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EMI Fraud : अगर कोई बैंक अधिकारी बनकर कर रहा कॉल, तो समझिए आप ठगों के टारगेट पर हैं…

अगर आपने अपने कर्ज की तीन महीने की ईएमआई स्थगन करने का आवेदन किया है और कोई आपके पास बैंक अधिकारी बनकर कॉल कर रहा है या व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिये मैसेज भेज रहा है, तो समझिए आप ठगों के टारगेट पर हैं.

कोलकाता : अगर आपने अपने कर्ज की तीन महीने की ईएमआई स्थगन करने का आवेदन किया है और कोई आपके पास बैंक अधिकारी बनकर कॉल कर रहा है या व्हाट्सएप या एसएमएस के जरिये मैसेज भेज रहा है, तो समझिए आप ठगों के टारगेट पर हैं. आपको किसी भी कीमत पर उनको अटेंड नहीं करना है और न ही उनकी बातों पर भरोसा करना है. देश में लॉकडाउन के बाद रिजर्व बैंक के निर्देश पर बैंकों की ओर से तीन महीने तक ईएमआई टालने की सुविधा दी जा रही है. बैंकों ने कर्ज किस्त भुगतान में दी गयी राहत का फायदा उठा सकने वाले ठगों को लेकर ग्राहकों को सतर्क किया है.

इसे भी पढ़ें : EMI moratorium : तीन महीने तक EMI टालने से आपको नहीं होगा कोई लाभ, बाद में अधिक ब्याज वसूलेंगे बैंक

बैंक अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि ठग ईएमआई भुगतान में तीन महीने की दी गयी राहत का फायदा उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि ठग खुद को बैंक अधिकारी बताकर ग्राहकों से संपर्क कर रहे हैं और वे ईएमआई राहत योजना का लाभ उठाने में मदद की बात कर रहे हैं. इस तरह से वे ग्राहकों से बैंकिंग की जानकारियां जुटाकर उन्हें चूना लगा रहे हैं.

संकट के दौर में सक्रिय हो गये हैं ठग : एक अधिकारी ने कहा कि ठग ऐसे समय में सक्रिय हो गये हैं, जब लोग संकट में घिरे हुए हैं और राहत चाह रहे हैं. कुछ ग्राहकों से शिकायतें पाने के बाद कई बैंकों ने ग्राहकों को संदेश भेजकर उन्हें इस तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए सतर्क रहने की चेतावनी दी है. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि अभी तक इस तरह के कितने मामले दर्ज किये गये हैं.

कॉल करके ओटीपी जानने की कोशिश करते हैं ठग : भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि साइबर अपराधी और ठग नये तरीके से लोगों को चूना लगा रहे हैं. इसे लेकर सतर्क और जागरूक रहिये. बैंक ने कहा कि इस तरीके में ग्राहकों के पास फोन आता है और उनसे कहा जाता है कि ईएमआई भुगतान टालने के लिए ओटीपी बताएं. जैसे ही आप ओटीपी बताते हैं, आपके खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं.

एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को मेल के जरिये किया आगाह : एक्सिस बैंक ने ग्राहकों को भेजे ईमेल में कहा कि धोखेबाजों ने बैंकिंग जानकारियां हासिल करने के लिए ठगी का नया तरीका अपनाया है. बैंक ने कहा कि ये ठग ईएमआई भुगतान टालने का जिक्र कर आपसे ओटीपी, सीवीवी, पासवर्ड और पिन आदि मांग सकते हैं. इनसे सतर्क रहिए. यदि आप ये जानकारियां बताएंगे, तो आपको चूना लग सकता है.

कोविड-19 का डर फैलाकर ठगी कर रहे हैं धोखेबाज : स्टैंडर्ड चार्टर्ड ने संदेश में कहा कि ठग कोविड-19 के मद्देनजर डर फैलाकर फायदा उठा रहे हैं. वे बैंक प्रतिनिधि या अधिकारी बनकर बैंकिंग की जानकारियां जुटाने की कोशिश कर रहे हैं. आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक समेत कई अन्य बैंकों ने भी ग्राहकों को इसी तरह के एसएमएस और ईमेल भेजकर सतर्क किया है.

नकदी संकट से उबारने के लिए बैंकों को सुविधा दे रहे बैंक : कोरोना वायरस से फैली महामारी के मद्देनजर लोगों को नकदी की कमी के संकट से बचाने के लिए विभिन्न बैंकों ने ग्राहकों को तीन महीने तक कर्ज की किस्तें चुकाने से छूट दी है. इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने पीएम-केयर्स कोष में योगदान का सहारा लेकर की जा सकने वाली धोखाधड़ी के बारे में भी ग्राहकों को सतर्क किया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें