13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pan Card की हर समस्या का बस एक ट्वीट से मिलेगा समाधान, जानिए तरीका

NSDLeGovernance Twitter के जरिए आप बेहद ही आसानी से Pan Card की समस्या से मुक्ति पा सकते हैं ये इन दिनों सोशल मीडिया का बेहतर प्रबंधन और सेवाएं देने के लिए अधिकतम उपयोग कर रहा है

आज की तारीख में पैन कार्ड किसी भी जगह में किसी भी काम के लिए सबसे जरूरी चीज बन गया है, चाहे वो बैंक से संबंधित कोई काम हो हो या फिर प्रॉपर्टी से जुड़े कोई भी मामले हो. आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ी ही पड़ती है लेकिन अगर आपको पैन कार्ड में छोटा स छोटा काम के लिए इधर उधर भागना पड़ता है चाहे वो आपके पैन कार्ड में गलत नाम छप जाना हो या फिर पैन कार्ड में आपको अपना एड्रेस चेंज करना हो अब इन सब छोटी मोटी वजहों में इधर उधर भागना नहीं पड़ेगा क्योंकि अब आपका हर काम ट्विटर के जरिए बेहद आसानी से हो जाएगा.

दरअसल अब पैन कार्ड से जुड़ी समस्या आप ट्विटर पर NSDLeGovernance Twitter के जरिए आसानी से समाधान पा सकते हैं. चाहे वो पैन कार्ड में कुछ करेक्शन का मामला हो या फिर एड्रेस चेंज करने का मामला हो या फिर पैन कार्ड आने में देरी का मामला हो आपका काम बहुत ही आसानी से हो जाएगा. इसकी खासियत ये है कि आपकी समस्या पर ये बेहद ही तेजी से रिवर्ट देते हैं , हालांकि कुछ मामलों में आपको अपनी समस्या को कस्टमर सर्विस ईमेल आईडी पर भेजने के लिए भी कहा जा सकता है

NSDLeGovernance इन दिनों सोशल मीडिया का बेहतर प्रबंधन और सेवाएं देने के लिए अधिकतम उपयोग कर रहा है, गौरतलब है कि NSDL e-Governance Infrastructure द्वारा पैन कार्ड से जुड़ी सेवाएं आधार कार्ड एनरॉलमेंट सर्विस, एनपीएस जैसी सेवाएं तेजी से रिटेल कस्टमर तक पहुंचाता है. आपके सुविधा के लिए हम कुकझ कास्टमर्स का स्क्रीन शॉट भी दिखा रहे हैं ताकि आपको इसे समझने में आसानी हो. एक कस्टमर ने 16 जुलाई को अपने पैन कार्ड में अपना मोबाईल नंबर बदलने का तरीका पूछा इस पर NSDL eGovernance द्वारा सारी डिटेल जिसमें पैन कार्ड का नंबर बदलाव होता है उनका लिंक शेयर किया गया.

इसी तरह एक अन्य कस्टमर ने अपनी शिकायत में कहा कि उनके पैन कार्ड के करेक्शन वक्त क्यों लग रहा है इस बात का जवाब सेते हुए कहा गया कि आपकी पैन एप्लीकेशन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में अंडर वैरिफिकेशन स्टेज पर है.

posted by : sameer oraon

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें