20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सस्ते में छलका सकेंगे अमेरिका की बॉर्बन! जेब पर पड़ेगा कम बोझ, जानें क्यों?

Bourbon Whiskey: भारत में बॉर्बन व्हिस्की सस्ती होने वाली है. सरकार ने आयात शुल्क 150% से घटाकर 50% कर दिया है. अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की चर्चाओं के बीच यह बड़ा कदम उठाया गया है.

Bourbon Whiskey Price: अगर आप बॉर्बन व्हिस्की के शौकीन हैं, तो खुश हो जाइए. भारत सरकार ने बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क घटाकर 150% से 50% कर दिया है. यानी अब अमेरिकी बॉर्बन की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिल सकती है और आप अपनी हर शाम को रंगीन बना सकते हैं.

भारत में कितनी बिकती बॉबर्न व्हिस्की

  • अमेरिका भारत को बॉर्बन व्हिस्की का प्रमुख निर्यातक है.
  • इसके प्रमुख निर्यातक देशों में अमेरिका, यूएई, सिंगापुर और इटली शामिल हैं.
  • भारत में बिकने वाली बॉर्बन व्हिस्की का 25% हिस्सा अमेरिका से आता है.
  • 2023-24 में 25 लाख डॉलर की बॉर्बन भारत में आयात की गई थी.
  • सरकार ने बाकी शराबों पर 100% आयात शुल्क बरकरार रखा है, लेकिन बॉर्बन अब पहले से सस्ती होगी.

कितनी घटेगी बॉबर्न व्हिस्की की कीमत

  • भारत ने बॉर्बन व्हिस्की पर आयात शुल्क घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया है.
  • बॉर्बन व्हिस्की पर सीमा शुल्क में कटौती की अधिसूचना 13 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ वार्ता से ठीक पहले की गई.
  • उम्मीद की जा रही है कि भारत में अमेरिका की बॉबर्न व्हिस्की की कीमत घटकर आधी रह जाएगी.

अमेरिका-भारत व्यापार संबंधों को मिलेगा बूस्ट

इस फैसले के पीछे भारत और अमेरिका के बीच व्यापक व्यापार समझौते की चर्चा का भी बड़ा रोल है. दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक ले जाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं.

ट्रंप-मोदी मुलाकात से पहले बड़ा फैसला

यह ऐलान ऐसे समय पर हुआ है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात होने वाली है. इससे साफ है कि दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों में गर्माहट बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें: एसआईपी से 1 करोड़ की कमाई पर कितना लगेगा टैक्स? जानने पर फटी रह जाएंगी आखें

तो अब कब सस्ती होगी बॉबर्न व्हिस्की?

राजस्व विभाग की अधिसूचना के बाद जल्द ही यह कटौती अमल में आ सकती है. यानी अगर आपने अमेरिका से आई जैक डेनियल्स या जिम बीम ट्राय करने का प्लान बना रखा है, तो यह सही समय हो सकता है.

इसे भी पढ़ें: महंगाई से आम आदमी को राहत, जनवरी में सस्ती हुईं खाने की चीजें

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें