14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेटीएम पेमेंट बैंक के खिलाफ आरबीआई की बड़ी कार्रवाई, अब नहीं जोड़ सकेंगे नए कस्टमर

भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को अगले आदेश तक नए ग्राहकों को शामिल करने से रोकने का आदेश जारी किया है.

RBI On Paytm Payments Bank भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को अगले आदेश तक नए ग्राहकों को शामिल करने से रोकने का आदेश जारी किया है.

आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने का निर्देश

आरबीआई ने विजय शेखर शर्मा के नेतृत्व वाले पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अपने आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म नियुक्त करने को कहा है. आरबीआई ने यह आदेश बैंक कुछ गड़बड़ी को देखने के बाद दिया है. दरअसल, आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सुपरविजन के दौरान ऐसी बातें पाई है, जिसे लेकर पर्यवेक्षकों ने चिंता जाहिर की है. जिसे ध्यान में रखते हुए यह पैसला लिया गया है.


आरबीआई से अनुमति मिल जाने के बाद ही जोड़ सकेंगे नए ग्राहक

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए अन्य बातों के साथ-साथ बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 की धारा 35ए के तहत, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को तत्काल प्रभाव से, नए ग्राहकों को शामिल करने पर रोक लगाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट बैंक को आईटी सिस्टम का व्यापक सिस्टम ऑडिट करने के लिए एक आईटी ऑडिट फर्म भी नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है. आरबीआई ने अपने आदेश में कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड अब नए ग्राहकों को आईटी लेखा परीक्षकों की रिपोर्ट की समीक्षा के बाद आरबीआई से अनुमति मिल जाने के बाद ही जोड़ सकेगा.

एक महीने में कंपनी के शेयरों में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट

इससे पहले पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने पहले कहा था कि उसे दिसंबर में 926 मिलियन से अधिक यूपीआई लेनदेन प्राप्त हुए, जो इस मील का पत्थर हासिल करने वाला देश का पहला लाभार्थी बैंक बन गया. वहीं, पेटीएम के शेयरों में गिरावट देखने को मिला है. इस साल पेटीएम के शेयरों में 42 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. जबकि, एक महीने में कंपनी के शेयरों में दस फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ चुकी है.

Also Read: Government Scheme: गाय, भैस और बकरी का पालन करने वालों को सरकार देगी आर्थिक मदद, यहां जानें पूरी स्कीम

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें