India vs Pakistan Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सालाना आम बजट पेश कर दिया है. सरकार की ओर से पेश किया गया बजट 50.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. संसद में पेश किया गया बजट पड़ोसी देश पाकिस्तान के बजट से करीब 11 गुना बड़ा है. पाकिस्तान में बजट जून में पेश किया जाता है. पाकिस्तान ने पिछले साल वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 14,460 अरब पाकिस्तानी रुपये यानी करीब 4.5 लाख करोड़ भारतीय रुपये का बजट पेश किया था.
भारत का बजट 2025
1 फरवरी 2025 को भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया. इस बजट का कुल आकार 50.65 लाख करोड़ रुपये रखा गया. इसमें प्रमुख रूप से बुनियादी ढांचे, रक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्रों के लिए बड़े पैमाने पर फंड आवंटित किए गए हैं.
पाकिस्तान का बजट 2024-25
मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान का वित्त वर्ष जुलाई महीने से शुरू होता है और उनका बजट जून 2024 में पेश किया गया था. पाकिस्तान सरकार ने 14.46 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये (5.5 लाख करोड़ भारतीय रुपये) का बजट पेश किया. पाकिस्तान ने रक्षा क्षेत्र के लिए 1.8 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये का बजट तैयार किया. इसके अलावा, स्वास्थ्य पर 0.2 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये, शिक्षा पर 0.88 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये और कृषि एवं ग्रामीण विकास पर 0.55 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया.
इसे भी पढ़ें: आज ही घर जाकर चेक करें अपना सीटीसी, कहीं इनकम टैक्स के दायरे में तो नहीं है कमाई
दोनों देशों के बजट में अंतर
- अर्थव्यवस्था का आकार: भारत की अर्थव्यवस्था 3.7 ट्रिलियन डॉलर से अधिक है, जबकि पाकिस्तान की जीडीपी लगभग 375 बिलियन डॉलर है.
- राजस्व संग्रह: भारत का कर संग्रह पाकिस्तान की तुलना में कई गुना अधिक है, जिससे उसका बजट भी बड़ा होता है.
- सामरिक प्राथमिकताएं: भारत का रक्षा बजट ही पाकिस्तान के पूरे बजट के करीब है.
- सामाजिक कल्याण: भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना पर पाकिस्तान की तुलना में अधिक खर्च किया जाता है.
इसे भी पढ़ें: निर्मला सीतारमण ने दिया पाई-पाई का हिसाब, कहां से आता है पैसा और किधर होता है खर्च
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.