20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली-छठ पूजा पर चलेंगी 7000 स्पेशल ट्रेन, 2 लाख से अधिक लोग कर सकेंगे सफर

Indian Railways: केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ हर बड़े स्टेशन और जोन में कुछ डिब्बों को रिजर्व में रखा गया है.

Indian Railways: दिवाली और छठ पर घर जाने वाले बिहार, झारखंड, पूर्वांचल और पूर्वी भारत के लोगों को अब ट्रेनों का टिकट बुक कराने में दिक्कत नहीं होगी. भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ पूजा पर दूसरे प्रदेशों से घर जाने वाले लोगों को त्योहारी तोहफा देते हुए करीब 7000 स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. गुरुवार 24 अक्टूबर 2024 को इस बात की जानकारी देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दीपावली और छठ पूजा के लिए इस साल 7000 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. सरकार की ओर से अनुमान लगाया गया है कि 7000 स्पेशल ट्रेनों को चलाने के बाद करीब 2 लाख से अधिक लोग सफर कर सकेंगे.

पिछले साल से 2500 अधिक चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेन

सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय रेलवे पिछले साल 2023 के मुकाबले इस साल 2024 में दिवाली और छठ पूजा के लिए अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले साल भारतीय रेलवे ने कुल 4500 स्पेशल ट्रेन चलाई थी. इस साल ये संख्या 7000 कर दी गई है. उन्होंने कहा कि स्पेशल ट्रेन से इस साल करीब 2 लाख अतिरिक्त लोग सफर कर पाएंगे.

रेलवे स्टेशनों पर तैनात रहेंगे रेलवे और आरपीएफ के कर्मचारी

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि त्योहारों के दौरान ट्रेनों से सफर करने वाले लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित रखने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए रेलवे और आरपीएफ के कर्मचारियों को रेलवे स्टेशन पर तैनात किया गया है. हर बड़े स्पेशन पर दिवाली और छठ पर्व के लिए अलग से ऑपरेशन रूम बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में सरकार राज, 4 सरकारी कंपनियों का जल्द आएगा आईपीओ

बड़े स्टेशनों और जोन के लिए बॉगी रिजर्व

उधर भारतीय रेलवे अधिकारियों का कहना कि स्पेशल ट्रेन के साथ-साथ हर बड़े स्टेशन और जोन में कुछ डिब्बों को रिजर्व में रखा गया है. इससे की जरूरत पड़ने पर उन्हें व्यस्त रूट पर चलाया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि यात्रियों को एडिशनल या स्पेशल ट्रेन की जानकारी आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट या मोबाइल ऐप का मिल जाएगी. वह अपने नजदीकी रेलवे स्टेशन,वेबसाइट या ऐप से इनकी टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड के महाखिलाड़ियों को लगने वाला है झटका, 1 नवंबर से बदल जाएगा ये नियम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें