Infosys Q1 Result: सूचना तकनीक क्षेत्र (IT Sector) की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने गुरुवार 18 जुलाई 2024 को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. कंपनी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पहली तिमाही के दौरान इन्फोसिस के मुनाफे में करीब 7.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि, तिमाही के आधार पर इसके नेट प्रॉफिट में करीब 20 प्रतिशत की गिरावट आई है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वृद्धि अनुमान को भी बढ़ा दिया है.
पहली तिमाही में 7.1 प्रतिशत बढ़ा Infosys का मुनाफा
शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के अनुसार, दिग्गज आईटी कंपनी इन्फोसिस का शुद्ध लाभ (Infosys Net Profit) चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 7.1 प्रतिशत बढ़ा है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने वृद्धि अनुमान (Growth Estimates) को भी बढ़ा दिया है. इन्फोसिस ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि उसका एकीकृत शुद्ध लाभ (Integrated Net Profit) जून तिमाही में बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,945 करोड़ रुपये था.
ये भी पढ़ें: छोटी कंपनियों के Penny Stocks ने निवेशकों को दिया बंपर रिटर्न, देखें टॉप 10 लिस्ट
तिमाही आधार पर घटा Infosys का शुद्ध मुनाफा
तिमाही आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 20 प्रतिशत घटा है. इससे पिछली मार्च तिमाही में कंपनी ने 7,969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. चालू वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने स्थिर मुद्रा में अपनी आमदनी में बढ़ोतरी के अनुमान को बढ़ाकर तीन-चार प्रतिशत कर दिया है.
ये भी पढ़ें: PO RD Account: मात्र 100 रुपये में खाता, हर 3 महीने पर चक्रवृद्धि ब्याज
क्या कहते हैं Infosys के सीईओ
इन्फोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) सलिल पारेख ने कहा कि हमने चालू वित्त वर्ष की शानदार शुरुआत की है. इसमें मजबूत और व्यापक आधार वाली वृद्धि, परिचालन मार्जिन विस्तार, मजबूत बड़े सौदे और अबतक का सबसे ज्यादा नकदी सृजन हुआ है. यह हमारी अलग-अलग सेवा पेशकश, ग्राहकों के बीच अपार विश्वास और निरंतर निष्पादन का प्रमाण है.
ये भी पढ़ें: EPF vs NPS: ईपीएफ या एनपीएस, आपके रिटायरमेंट फंड के लिए कौन होगा बेहतर?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.