30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश का सबसे बड़ा निवेशक कौन, जिसके पास है 43 लाख करोड़ से अधिक की संपत्ति?

Investment: केंद्र सरकार की सभी संपत्तियों और सरकारी कंपनियों की संपत्तियों को राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से ही होल्ड किया जाता है. यानी सरकार की और सरकारी कंपनियों की संपत्ति की देखरेख राष्ट्रपति कार्यालय ही करता है. राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो में अभी 75 से अधिक कंपनियों के शेयर हैं.

Investment: न रतन टाटा, न मुकेश अंबानी, न राकेश झुनझुनवाला और न ही राधाकिशन दमानी भारतीय शेयर बाजार के सबसे बड़े व्यक्तिगत संस्थागत निवेशक है. अब अगर इतने बड़े-बड़े अरबों रुपये की संपत्ति रखने वाले शेयर बाजार के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक नहीं हैं, तो कौन है? आखिर, उस शख्स का नाम क्या है, जो शेयर बाजार का सबसे बड़ा व्यक्तिगत संस्थागत निवेशक है? उसके पास कितने रुपयों की संपत्ति हो सकती है? आम तौर पर देश में जब कभी भी अमीरों या निवेशकों की बात आती है, तो टाटा-बिड़ला, मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी और राधाकिशन दमानी आदि का नाम ही लोगों के जेहन में आता है. लेकिन, यह कोई नहीं जानता कि हमारे देश में इन सबसे ऊपर भी एक सबसे बड़ा निवेशक है और उसका नाम ‘राष्ट्रपति’ है. जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप.

राष्ट्रपति की 75 से अधिक सरकारी कंपनियों में हिस्सेदारी

राष्ट्रपति ही देश के सबसे बड़े संस्थागत निवेशक हैं. वे केवल देश के पहले नागरिक ही नहीं, बल्कि सबसे बड़े संस्थागत निवेशक भी हैं, जिनके पास 43 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक की संपत्ति है. उनके पास देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) और सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) समेत करीब 75 से अधिक सरकारी कंपनियों की हिस्सेदारी है. इन सभी कंपनियों की संपत्ति मिलाकर राष्ट्रपति के पास कुल हिस्सेदारी करीब 43 लाख करोड़ रुपये से अधिक की है.

राष्ट्रपति कार्यालय करता है सरकारी संपत्तियों की देखरेख

बताते चलें कि देश में केंद्र सरकार की सभी संपत्तियों और सरकारी कंपनियों की संपत्तियों को राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से ही होल्ड किया जाता है. यानी सरकार की और सरकारी कंपनियों की संपत्ति की देखरेख राष्ट्रपति कार्यालय ही करता है. राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो में अभी 75 से अधिक कंपनियों के शेयर हैं. इन कंपनियों में से अधिकांश कंपनियां सार्वजनिक क्षेत्र की यानी सरकार की हैं. इन कंपनियों में सबसे बड़ी हिस्सेदारी सरकार की है. इन कंपनियों की परिसंपत्तियों का मूल्यांकन करने के बाद राष्ट्रपति के पोर्टफोलियो की कुल वैल्यू 43.41 लाख करोड़ रुपये से अधिक की है.

राष्ट्रपति की हिस्सेदारी वाली 10 प्रमुख कंपनियां

राष्ट्रपति की 10 बड़ी कंपनियों में भी हिस्सेदारी है. इन कंपनियों में भारतीय जीवन बीमा निगम में 592753.33 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक में 404680 करोड़ रुपये, तेल एवं प्राकृतिक गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) में 218746 करोड़ रुपये, नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी लिमिटेड) में 213302 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 203937 करोड़ रुपये, कोल इंडिया लिमिटेड में 193447 करोड़ रुपये, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन में 171632 करोड़ रुपये, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन में 161796 करोड़ रुपये, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 122645 करोड़ रुपये और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में 103615 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी राष्ट्रपति की है.

भारत की महारत्न कंपनियां

भारत में कुल 13 महारत्न कंपनियां है, जिनकी हिस्सेदारी भी राष्ट्रपति के पास ही है. इन कंपनियों में भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), कोयला इंडिया लिमिटेड (सीआईएल), गेल इंडिया लिमिटेड, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी), तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी), पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इस्पात प्राधिकरण ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल), ऑयल इंडिया लिमिटेड (ऑयल), पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) और ग्रामीण विद्युतीकरण निगम लिमिटेड (आरईसी) शामिल हैं.

भारत की नवरत्न कंपनियां

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड
महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड
राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड
नेवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
एनएमडीसी लिमिटेड
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
रेल विकास निगम लिमिटेड
ओएनजीसी विदेश लिमिटेड
राष्ट्रीय केमिकल्स एवं फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
इरकॉन
संस्कार
नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड
केंद्रीय भंडारण निगम
आवास एवं शहरी विकास निगम लिमिटेड
भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड
रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
भारतीय सौर ऊर्जा निगम (एसईसीआई) लिमिटेड
एनएचपीसी लिमिटेड
एसजेवीएन लिमिटेड

भारत की मिनीरत्न कंपनियां

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड
भारत कोकिंग कोल लिमिटेड
भारत डायनेमिक्स लिमिटेड
बीईएमएल लिमिटेड
भारत संचार निगम लिमिटेड
ब्रेथवेट एंड कंपनी लिमिटेड
ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड
सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
सेंट्रल माइन प्लानिंग एंड डिज़ाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड
कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड
कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड.
ईडीसीआईएल (इंडिया) लिमिटेड
गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड
ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड (ग्रिड-इंडिया)
गोवा शिपयार्ड लिमिटेड
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड
हिंदुस्तान स्टीलवर्क्स कंस्ट्रक्शन लिमिटेड
एचएलएल लाइफकेयर लिमिटेड
हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड
भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड
इंडियन रेयर अर्थ्स लिमिटेड
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड
भारतीय रेलवे वित्त निगम लिमिटेड
भारत व्यापार संवर्धन संगठन
केआईओसीएल लिमिटेड
महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड
मोइल लिमिटेड
मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल लिमिटेड
मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मिश्र धातु निगम लिमिटेड
एमएमटीसी लिमिटेड
एमएसटीसी लिमिटेड
नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन लिमिटेड
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड
राष्ट्रीय बीज निगम
नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड
नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड
पवन हंस हेलिकॉप्टर्स लिमिटेड
प्रोजेक्ट्स एंड डेवलपमेंट इंडिया लिमिटेड
सिक्योरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड
साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड
वाप्कोस लिमिटेड

इसे भी पढ़ें: Petrol Price: दशहरा के पूजा पंडालों का दर्शन करने के लिए आज ही भरा लें पेट्रोल, जानें आज का ताजा रेट

भारत की मिनीरत्न श्रेणी-II की कंपनियां

भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम
भारत पम्प्स एंड कम्प्रेसर्स लिमिटेड
ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड
इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड
एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड
फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड
एचएमटी (इंटरनेशनल) लिमिटेड
इंडियन मेडिसिन्स एंड फार्मास्युटिकल्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड
मेकॉन लिमिटेड
राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड
राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड

इसे भी पढ़ें: इंतजार खत्म! महाराष्ट्र से आज पीएम मोदी जारी करेंगे PM Kisan की 18वीं किस्त का पैसा, चेक करें लिस्ट में नाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें