IPO This Week: शेयर बाजार में एक के बाद एक कई बेहतरीन कंपनियों के आईपीओ बाजार आ रहे हैं. इस सप्ताह भी मार्केट में आईपीओ की धूम रहने वाली है. इस सप्ताह सात कपंनियों के आईपीओ आने वाले हैं. जबकि, आठ कंपनियों की लिस्टिंग होने वाली है. पिछले सप्ताह लिस्ट हुए कुछ कंपनियों में निवेशक को बंपर मुनाफा हुआ, जबकि, कुछ में नुकसान भी उठाना पड़ा है. हालांकि, इस सप्ताह कंपनियों की कोशिश संयुक्त रुप से 1221 करोड़ रुपये जमा करने की है. आगर आप भी किसी आईपीओ में पैसा लगाने का मन बना रहे हैं तो आपको तुरंत पैसे का इंतजमा कर लेना चाहिए.
Read Also: टाटा मोटर्स को सर्विस देना वाली कंपनी का आ रहा धांसू आईपीओ, जानें डिटेल
KP Green Engineering IPO
स्टील के उत्पाद बनाने वाली कंपनी KP Green Engineering बाजार में आईपीओ लेकर आ रही है. कंपनी की कोशिश बाजार से 189.50 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसमें पूरी तरह से फ्रेस शेयर शामिल होंगे. इसके लिए आवेदन 15 मार्च से 19 मार्च तक कर सकते हैं. कंपनी ने इसके लिए 137 से 144 रुपये प्राइस बैंड सेट किया है. खुदरा निवेशक को इसमें कम से कम एक हजार शेयरों के लिए बोली लगानी होगी जिसका मुल्य 1.44 लाख रुपये है. कंपनी बीएसई एसएमई पर लिस्ट होने वाली है.
Krystal Integrated Services
फैसिलिटी मैनेजमेंट से जुड़ी कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड का आईपीओ का आईपीओ 14 मार्च को बाजार में खुल रहा है. इसके लिए 18 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की कोशिश बाजार से 300.13 करोड़ रुपये जमा करने की है. इसमें 175 करोड़ रुपये के फ्रेस शेयर और 125.13 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल में शामिल होंगे. इसका प्राइस बैंड 680 से 715 रुपये के बीच जारी किया गया है. कंपनी लिस्टिंग मेनबोर्ड पर होने वाली है.
Popular Vehicles And Services IPO
केरल की वाहन डिलरशीप कंपनी पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के आईपीओ के लिए 12 मार्च से 14 मार्च तक पैसा लगा सकते हैं. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 280 रुपये से लेकर 295 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है. आईपीओ में खुदरा निवेशक को कम से कम 50 शेयरों के एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट में निवेश की इजाजत दी गयी है. इसकी लिस्टिंग 19 मार्च को होने की संभावना है. कंपनी की कोशिश आईपीओ के माध्यम से 601.55 करोड़ रुपये जमा करने की है. पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज के द्वारा टाटा मोटर्स समेत कई बड़ी कंपनियों को सर्विस दी जाती है.
बाजार में आएंगे इन कंपनियों के भी आईपीओ
बाजार में चार कंपनियों के आईपीओ एसएमई कैटेगरी में भी लिस्ट होने वाली है. ईपीसी, सिग्नोरिया क्रिएशन, रॉयल सेंस और एवीपी इंफ्राकॉन की कोशिश बाजार से संयुक्त रुप से 107 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. ईपीसी के आईपीओ के लिए आवेदन 11 मार्च से 13 मार्च के बीच कर सकते हैं. कंपनी ने अपने शेयरों का प्राइस बैंड 71-75 रुपये है. जबकि, सिग्नोरिया क्रिएशन और रॉयल सेंस के आईपीओ के लिए आवेदन 11 मार्च से 13 मार्च के बीच कर सकते हैं. सिग्नोरिया क्रिएशन का प्राइस बैंड 61-65 रुपया और रॉयल सेंस का प्राइस बैंड 68 रुपये है. एवीपी इंफ्राकॉन का आईपीओ 13 मार्च को खुलेगा और 15 मार्च को बंद होगा. कंपनी के शेयर का प्राइस बैंड 71 से 75 रुपये के बीच है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार या आईपीओ में निवेश बाजार जोखिम के अंतर्गत है. किसी भी शेयर में निवेश से पहले अच्छे वित्तीय सलाहकार से पूरी जानकारी लें. हम किसी कंपनी में निवेश के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं.)
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.