IRCTC Golden Chariot Train भारतीय रेलवे (Indian Railway) की सबसे लग्जरी ट्रेन गोल्डन चैरियट (Golden Chariot) एक बार फिर से पटरी पर दौड़ने लगी है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की यह लग्जरी ट्रेन गोल्डन रथ यात्रियों को लेकर रविवार को बेंगलुरु से निकली है. दक्षिण भारत की सैर कराने वाली गोल्डन चैरियट ट्रेन 14 मार्च से 6 रात-7 दिन के दौरे के लिए यशवंतपुर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से रवाना हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर नेशनल पार्क, मैसूर, हैलेबिड, चिकमंगलूर, हम्पी, ऐहोल, पट्टाडकल, गोवा की सैर कराते हुए ये ट्रेन सात दिन बाद बेंगलुरु वापस लौटेगी. इस ट्रेन का लुत्फ उठाने के लिए प्राइड ऑफ कर्नाटक (Pride of Karnataka) और द ज्वेल्स ऑफ साउथ इंडिया (The Jewels of South India) ये दो प्रकार के पैकेज हैं. जिसमें किराया भी अलग-अलग है. बता दें कि द ज्वेल्स ऑफ साउथ इंडिया का सफर 21 मार्च से शुरू होगा. इस ट्रेन का लुत्फ उठाने के लिए गोल्डन चैरियट की आधिकारिक वेबसाइट goldenchariot.org के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है.
– Pride of Karnataka (6 रात/7 दिन) : 14 मार्च को बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर नेशनल पार्क, मैसूर, हैलेबिड, चिकमंगलूर, हम्पी, ऐहोल, पट्टाडकल, गोवा को कवर करते हुए वापस बेंगलुरु लौटेगी.
– The Jewels of South India : संशोधित (3 रात/ 4 दिन) 21 मार्च को बेंगलुरु से शुरू होकर मैसूर, हम्पी, महाबलीपुरम से वापस बेंगलुरु लौटेगी.
– गोल्डन चैरियट ट्रेन में 5 स्टार होटल जैसी सुविधा
– इस ट्रेन में जिम-स्पा समेत कई सुविधाएं
– ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे के साथ ही बाथरूम भी शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग से तैयार
– इस ट्रेन में वाईफाई, ओटीटी स्ट्रीमिंग, बीयर एंड वाइन, इंडियन खाना और इंटरनेशनल खाना भी मिलेगा
– इस ट्रेन में दो रेस्तरां की व्यवस्था
– सॉफ्ट ड्रिक के साथ-साथ शराब की भी व्यवस्था
गोल्डन रथ एक लक्जरी ट्रेन है. जो दक्षिणी सेक्टर पर ऐतिहासिक, वास्तुशिल्प, रहस्यमय और दर्शनीय प्रासंगिकता वाले स्थानों की यात्रा का पैकेज देने के उद्देश्य से शुरू की गई है. ये बोर्ड और अंतरराष्ट्रीय सेवा मानकों के आधार पर आकर्षक सुविधाओं से लैस होगी. इस शाही ट्रेन को 2008 में कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (KSTDC) ने शुरू किया था. बाद में IRCTC ने एक समझौते के तहत इस स्पेशल ट्रेन के ऑपरेशन, मैनेजमेंट और मार्केटिंग की जिम्मेदारी कर्नाटक स्टेट टूरिज्म डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन से ले ली है.
ट्रेन कर्नाटक, गोवा, करेल, तमिलनाडु और पुडुचेरी जैसे राज्यों को जोड़ेगी. ये ट्रेन बेंगलुरु से शुरू हो कर बेंगलुरु में ही खत्म होगी. रास्ते में यह ट्रेन बांदीपुर, मैसूर, हैलेबिडु, चिकमंगलूर, हम्पी, ऐहोले और पत्तदकल और गोवा से होते हुए गुजरेगी, जो बेहद रोमांचित करने वाला सफर है. ट्रेन 14 मार्च से शुरू हुई है, जो 6 रात और 7 दिन के लिए है.
Upload By Samir Kumar
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.