15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का IPO इस दिन होगा लॉन्च, जानें इसकी खास बातें

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation, IRFC) का 4,634 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आने वाला है. IRCTC,INDIAN Railway latest news

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (Indian Railway Finance Corporation, IRFC) का 4,634 करोड़ रुपये का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आने वाला है. यदि आप इसमें रुचि रखते हैं तो आगे की खबर जरूर जान लें. निवेशकों को शानदार कमाई का अवसर मिलने जा रहा है. वर्ष 2021 के पहले आइपीओ की बात करें तो यह अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा.

यह आइपीओ इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) करीब 4,600 करोड़ रुपये एकत्रति करने के मकसद से लाने जा रही है. इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन का यह आइपीओ देश में किसी भी नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) का पहला आइपीओ होगा.

आपको बता दें कि IRFC पब्लिक सेक्टर की पहली NBFC है जो कुछ दिनों के बाद पब्लिक होने जा रही है. यह आइपीओ 18 जनवरी को खुलने जा रहा है जो 20 जनवरी, 2021 को बंद हो जाएगा. एंकर निवेशकों की बात करें तो उनके लिए यह आइपीओ 3 दिन पहले यानी 15 जनवरी को ही खुल जाएगा.

Also Read: IRCTC/Indain Railway News: मकर संक्रांति 2021 के बाद रेलवे करेगा बिहार से इन ट्रेनों का परिचालन शुरू, आसानी से मिलेगा टिकट ! देखें List

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन ने इस आइपीओ के लिए अपने शेयर का इश्यू प्राइस 25 से 26 रुपये तय करने का काम किया है. निवेशकों को कम से कम 575 शेयर के लिए आवेदन करने की जरूरत होगी. इसका मतलब यह है कि इस आइपीओ का लॉट 575 शेयर का होगा. निवेशक ज्यादा से ज्यादा 13 लॉट के लिए आवेदन करने में सक्षम हैं.

इस आइपीओ के लिए IRFC कुल 178 करोड़ शेयर जारी करने का काम करेगी. इसका मतलब यह है कि कंपनी अपने पूरे पेड-अप इक्विटी कैपिटल का 13.64% शेयर इस आइपीओ के लिए जारी करेगी.

शेयर आरक्षित भी हैं : खबरों की मानें तो आइपीओ के लिए कुल 178 करोड़ इक्विटी शेयर में 1,18,80,46,000 प्रेश शेयर जारी करने का काम किया जाएगा जबकि 59,40,23,000 इक्विटी शेयर भारत सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के माध्‍यम से बेचेगी. इस आइपीओ में 50 लाख शेयर IRFC के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेगा.

आवेदन करने का तरीका : यदि आपने पहले भी आइपीओ से संबंधित काम किया होगा तो आपको बता दें कि किसी भी दूसरे आईपीओ की तरह, अपने बैंक में उपलब्ध ब्लॉक्ड एमाउंट द्वारा समर्थित अनुप्रयोगों के माध्यम से आप आवेदन कर सकते हैं. आईपीओ फॉर्म द्वारा भी आप आवेदन करने में सक्षम होंगे.

Posted By : Amitabh Kumar

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें