11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold : दुबई से सोना लाना कितना फायदेमंद ? जान लें यह बातें

Gold : कुछ लोगों को दुबई बहुत पसंद आती है क्योंकि उन्हें लगता है कि वहां सोना सस्ता है. अगर आप भी दुबई से भारत सोना लाने की सोच रहें हैं तो आपको यह बातें जरूर जान लेनी चाहिए.

Gold : इन दिनों सोने की कीमत में अलग सा उछाल आया है. हर दिन महंगा होता यह सोना ईद का चांद सा बन गया है. इस महंगाई की वजह से आम लोगों के लिए सोना खरीदना मुश्किल होता जा रहा है. सौभाग्य से, एक ऐसा देश भी है जहां सोना एटीएम से निकलता है. सीधी बात करें तो यहां सोना बड़ा सस्ता है. दुबई में भारत की तुलना में सोना ज्यादा सस्ता रहता है. इसकी वजह यह है कि वहां पर आयात शुल्क नहीं लगता. इसलिए जब कोई परिचित दुबई जाता है, तो लोग उनसे सोना लाने के लिए कहते हैं. पर उससे पहले इन बातों को जानना आपके लिए अच्छा रहेगा.

यात्रियों के लिए यह है नियम

Gold Silver
Gold silver

अगर कोई भारतीय एक साल से ज्यादा समय से विदेश में है, तो वह बिना किसी शुल्क के अपने साथ 50,000 रुपये मूल्य के 20 ग्राम तक के आभूषण ला सकता है. वहीं महिलाओं को 1 लाख रुपये मूल्य के 40 ग्राम तक के आभूषण लाने की इजाजत हैं. अगर आप अनुमत मात्रा से ज़्यादा सामान लाते हैं, तो आपको कस्टम ड्यूटी देनी होगी. एक साल से ज्यादा समय से विदेश में रहने वाले नाबालिग दुबई से कर-मुक्त सोने के आभूषण ला सकते हैं, लेकिन सोने के सिक्के, बार या बिस्किट लाने की अनुमति नहीं है.

Also Read : Solar Panel : बिजली का बिल हो जाएगा आधा, बस एक बार निवेश से रहें सालों तक बेफिक्र

सोना लाने से पहले जान लें यह बातें

Add A Heading 16
Gold

अगर आप दुबई से भारत सोना (Gold) लाने की सोच रहें हैं तो जान लें कि ड्यूटी फ्री एलाउंस केवल सोने के आभूषणों पर ही लागू होता है. सोने की छड़ों, सिक्कों और अन्य आभूषणों पर सीमा शुल्क आयातित सोने की मात्रा और वजन पर आधारित है. जैसे, 1 KG से कम वजन वाले सोने की छड़ों पर 10% शुल्क, 20-100 ग्राम वजन वाले सोने की छड़ों पर 3% शुल्क और 20 ग्राम से कम वजन वाले सोने की छड़ों पर कोई शुल्क नहीं है. इसी तरह, 20-100 ग्राम वजन वाले सोने के सिक्कों पर 10% शुल्क है और 20 ग्राम से कम वजन वाले सिक्कों पर कोई शुल्क नहीं है. इसके अलावा, 20 ग्राम से अधिक वजन वाले और 50,000 रुपये से अधिक मूल्य के आभूषणों पर भी कस्टम ड्यूटी लगती है.

Also Read : Spam Call : TRAI का टेलकॉम कंपनियों को आदेश, फर्जी कॉल करने वालों पर होगी सख्त कारवाई

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें